पुलिस की दबिश से आहत मां और दो बेटियों ने खाया जहरीला पदार्थ, तीनों की मौत

Getting your Trinity Audio player ready...

Baghpat police

बागपत के छपरौली थानाक्षेत्र में पुलिस दबिश से आहत होकर जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाली मां और बेटियों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में एक युवती की पहले ही मौत हो चुकी है, उसका मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। वहीं मां और दूसरी बेटी ने भी आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, गांव में हंगामे की स्तिथि को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बाछौड़ गांव में पुलिस मंगलवार की रात युवती को भगाने के आरोपी के घर पर दबिश देने पहुंची थी। पुलिस को देख आरोपी युवक की मां और दो बहनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना आला अफसरों को देकर तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए तीनों को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवती ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि युवती की मां और दूसरी बेटी ने आज सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली।

ये था पूरा मामला
बाछौड़ गांव का एक युवक तकरीबन 20 दिन पहले क्षेत्र की एक युवती को लेकर चला गया था। इसकी शिकायत युवती के परिजनों ने छपरौली थाने पर की थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक के पिता को हिरासत में लिया था, लेकिन हालत को देखते हुए उसे छोड़ दिया था। मंगलवार की देर रात थाना पुलिस ने आरोपी के गांव में होने की सूचना पर दबिश दी। मकान का मुख्य दरवाजा बंद था। आरोप है कि पुलिस दीवार कूदकर अंदर घुस गई। अचानक पुलिस कर्मियों को घर में देख आरोपी युवक की मां एवं दो बहनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे तीनों की हालत बिगड़ गई। वहीं पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना आला अफसरों को देकर मां और दोनों बेटियों को छपरौली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस कर्मियों ने तीनों को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों की मौत हो गई। पुलिस का दावा, युवक घर में ही था सीओ युवराज सिंह ने बताया कि बाछौड़ गांव का प्रिंस तीन मई को क्षेत्र की ही एक युवती को लेकर चला गया था। लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत छपरौली थाने में दर्ज कराई थी। युवक के घर पर आने की सूचना पर छपरौली पुलिस ने युवक के घर पर दबिश दी तो आरोपी चकमा देकर फरार हो गया, जबकि उसकी मां व दो बहनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। तीनों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की मौत हो गई। साथ नहीं थी महिला पुलिस कर्मी आरोपी युवक के परिजनों के मुताबिक पुलिस तीन-चार गाड़ियाें में अंधेरे में गांव पहुंची थी। आरोपी युवक के घर में दीवार फांद कर घुस गई। उनके साथ कोई महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। पुलिस कर्मियों ने युवक की मां और बेटियों से अभद्रता की। इसी से आहत होकर उन्होंने विषाक्त पदार्थ खाया। परिजनों ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में सीओ का कहना है कि आला अफसरों को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *