आजमगढ़ के कंधरापुर में धर्मांतरण का बड़ा खेल बंद कमरे में सैकड़ों लोगों को कराया जा रहा था धर्मांतरण हिंदू जागरण मंच की टीम एवं पुलिस की टीम ने पहुंचकर किया खुलासा
रिपोर्ट नीतीश जायसवाल आजमगढ़
हिंदू जागरण मंच ने कहा विरोध करने पर हम लोगों पर किया गया हमला
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में पुस्तक व पंपलेट बरामद
आज़मगढ़। जिले में धर्म परिवर्तन की एक और सूचना आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा एक आरोपी गिरफ्तार करते हुए मौके से भारी मात्रा में धार्मिक पुस्तक और पंपलेट बरामद किया गया। बताते चलें कि ठीक एक हफ्ता पहले बवाली मोड़ के आगे पुराने पुल के पास ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
आज कंधरापुर थाना क्षेत्र के कुआ ग्राम सभा में एक घर में धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया। सूचना के बाद पहुंचे हिंदू जागरण मंच के विभाग अध्यक्ष राधामोहन गोयल जिला अध्यक्ष विपिन सिंह पालीवाल भाजपा नेता समर प्रताप सिंह धीरज एवं टीम के लोगों ने इसका विरोध किया। हिंदू जागरण मंच के लोगों ने आरोप लगाया कि इस दौरान उन पर हमला बोल दिया गया। हिंदू जागरण मंच द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भारी मात्रा में धार्मिक पुस्तकें व पंपलेट बरामद किए गए।
इस बाबत एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि धर्मांतरण होने की सूचना पर पुलिस ने मौके से मोहरिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले में पुलिस तह में जानने कोशिश कर रही है कि इन लोगों द्वारा कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है।