Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक की जाएगी हैं।इसका प्लान सीआईएसएफ ने तैयार कर लिया है यह व्यवस्था ऐसी होगी कि श्रद्धालुओं की सहाजता से दर्शन हो सकेंगे सुरक्षा के कारण भक्तों की सहजता व भक्ति प्रभावित ना हो, इसका खासा ध्यान रखा जाएगा।वही इस स्थाई समिति की बैठक में सुरक्षा को लेकर खाका तैयार हुआ हैं।ये बैठक एडीजी सुरक्षा की अध्यक्षता में चल रही थी।और राम मंदिर निर्माण के बाद रामलला की सुरक्षा को तकनीकी से जोड़ने के लिए मंथन हुआ। बैठक में सुरक्षा को लेकर अंतिम मुहर लगीं।शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।बैठक के बाद एडीजी जोन बृज भूषण ने बताया कि सभी सुरक्षा के दस्तों के साथ की गई है बैठक। राम मंदिर की सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाका तैयार किया गया हैं।सुरक्षा से श्रद्धालुओं की ना हो असुविधा इस पर भी मंथन किया गया है।श्रद्धालुओं को दर्शन मिले आराम से इसका ध्यान रखा गया है।और राम लला की सुरक्षा हाईटेक की जाएगी तकनीकी से लैस।जिसमें परिंदा भी नही मार पाएगा पर।तो वही दूसरी और एडीजी सुरक्षा बी के सिंह ने बताया कि रामलला के मंदिर निर्माण के बाद कैसा होगा स्ट्रक्चर इस पर मंथन किया गया है।सुरक्षा व्यवस्था के खाका को फाइनल स्वरूप देने की कोशिश की गई है।राम मंदिर निर्माण के बाद सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी इसका खाका बनाया गया है।उन्होंने बताया स्टेट फोर्स सेंट्रल फोर्स के आपस में तालमेल के साथ सुरक्षा का खाका तैयार हो रहा है।ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बिंदुवार सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई है।ट्रस्ट अंतिम निर्णय कर रहा। हम सब का प्रयास एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए जो सुरक्षित हो लेकिन जनता के लिए हितकर भी हो और उनकी सुरक्षा की जा सके।