आबकारी निरीक्षक ने दविश में पकडी अवैध शराब व लहन*

Getting your Trinity Audio player ready...

आबकारी निरीक्षक ने दविश में पकडी अवैध शराब व लहन*

*

*सुलतानपुर. : शासनादेश के क्रम में उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबार और इसमें संलिप्त माफियाओं पर आबकारी अधिनियम के तहत ठोस कार्यवाही की जा रही है,जनपद में अभियान को गति देने के लिए आबकारी निरीक्षक सुभाषचंद्र सिंह के नेत्तृव में लगातार सफताएं मिल रही है,अबतक आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने छापामारी करते हुए रिकार्डतोड़ लहन,अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद कर उन्हें नष्ट करने तथा संलिप्त व्यक्तियों पर अधिनियम एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही कर चुके है,साथ ही उनका कहना है की अभियान जारी रहेगा,श्री सिंह ने बताया की आबकारी आयुक्त उ.प्र.तथा जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें विभाग को लगातार कामयाबी मिल रही है,उन्होनें बताया की कुड़वार थाना क्षेत्र के महुआरिया में दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली,कडाई से पूंछताछ पर उसने अवैध शराब तैयार करने का स्थान दिखाया,जहां पर लगभग तीन कुंटल से अधिक लहन,15 लीटर तैयार अवैध शराब व कुछ अन्य उपकरण बरामद हुए,जिसे नष्ट करते हुए उसके विरूद्व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई,दविश के उपरांत कुड़वार क्षेत्र की लाईसेंसी शराब की दुकानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया,बारकोड़ एवं क्यूआर कोड स्कैन किया,निरीक्षण में किसी भी लाईसेंसी दुकानों पर अवैध शराब या कोई शिकायत नही मिली,मौके पर मौजूद लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया,अभियान में आबकारी विभाग के शशि प्रकाश गुप्ता,अरविंद कुमार वर्मा,मोहम्मद इरफान आदि साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *