दशहरा पर्व को लेकर जीयनपुर कोतवाली पर हुई बैठक।दशहरा पर्व को लेकर जीयनपुर कोतवाली पर हुई बैठक। रामलीला व दशहरा पर्व पर फूहड़ व डीजे गाने को लेकर किया सचेत। दशहरे मेले पर रात्रि 12 बजे के बाद खुलेगी ट्राफिक।

Getting your Trinity Audio player ready...

 

 

दशहरा पर्व को लेकर जीयनपुर कोतवाली पर हुई बैठक।

 

रामलीला व दशहरा पर्व पर फूहड़ व डीजे गाने को लेकर किया सचेत।

 

दशहरे मेले पर रात्रि 12 बजे के बाद खुलेगी ट्राफिक।

13 स्थानों पर आयोजित होगी रामलीला।

 

सगड़ी।

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल ब्यूरो चीफ आजमगढ़

 

जीयनपुर कोतवाली परिसर में दशहरा पर्व को लेकर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राअधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक रामलीला समिति के संस्थापक व पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर फूहर गाना व डीजे पर लगाया गया प्रतिबंध किया गया सचेत त्योंहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील।

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में 11:00 बजे जीयनपुर कोतवाली परिसर में एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता व सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में रामलीला समिति के संस्थापक व शांति कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई बैठक में रामलीला, नवरात्र , दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई इस दौरान मौजूद लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई । सभी ने अपनी अपनी समस्याओं से एसडीएम सगड़ी व सीओ सगड़ी को अवगत कराया। वहीं रामलीला समिति के संस्थापकों को रामलीला के दौरान फूहड़ गाने व अस्लील डांस के साथ डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए वहीं अधिकारियों ने समस्याओं को रामलीला से पूर्व निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में 13 स्थानों पर रामलीला आयोजित की जायेगी। उप जिलाधिकारी डा अतुल गुप्ता ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे को संदेश देता है। आप सभी लोग त्योंहार को मिलजुल कर मनाएं कोई नई परंपरा स्थापित नहीं होगी त्यौहार में अगर कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने कहा कि मेले के दिन रात्रि 12 बजे के बाद यातायात व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है अराजकता फैलाने की संभावना हो तो तत्काल सूचना दें, जिससे समय रहते अराजक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जा सके। इस मौके पर जीयनपुर क्राइम इंस्पेक्टर अशोक दत्त त्रिपाठी , एसएसआई देवेंद्र सिंह, चेयरमैन पुरुषोत्तम यादव , आनंद प्रकाश तिवारी, शिवदान चौरसिया, पुजारी रणविजय सिंह, संतोष चौरसिया, अरुण श्रीवास्तव,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सरवन कुमार आलोक सिंह, सुनील जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *