अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना मड़ियांव की संयुक्त टीम ने तीन चोर किए गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना मड़ियांव की संयुक्त टीम ने तीन चोर किए गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस० जी० शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नार्थ एस. एम. कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर0 शंकर, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज आशुतोष कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अभिनव यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव / अपराध शाखा क्राइम टीम प्रभारी शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस टीम अपराध शाखा कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस टीम व क्राइम टीम प्रभारी (उत्तरी) विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 19.10.2023 को 03 शातिर नकबजन अभि) को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 03 जोड़ी पावजेब सफेद धातु, 15 जोड़ी पायल सफेद धातु, 29 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 03 अदद कंगन पीली धातु, 02 अदद कमरपेटी सफेद धातु, 02 अदद बच्चो के कड़े सफेद धातु, 07 अदद सिक्के सफेद धातु, 106 अदद चेन पीली धातु, 13 अदद अंगूठी पीली धातु, 03 जोड़ी झाला पीली धातु, दो जोड़ी झुमका पीली धातु, एक अदद हार पीली धातु, 4 अदद मांगटीका पीली धातु, एक अदद चम्मच सफेद धातु, 03 जोड़ी बाला पीली धातु, एक अदद नोजपिन पीली धातु, 01 अदद प्लेट सफेद धातु, 02 जोडी टॉप्स पीली धातु, एक अदद नथ पीली धातुव माल मसरुका 35520 रुपये व एक अदद सीज शुदा ई-रिक्शा बरामद किया गया।
डीसीपी नॉर्थ एस एम कासिम आब्दी ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना मड़ियाँव कमिश्ररेट लखनऊ की पुलिस टीम रोक थाम जुर्म जरायम आईआई एम तिराहे पर मौजूद थी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति ई-रिक्शा के साथ जो बन्द घरों में चोरी करते हैं चोरी के सामान के साथ कैरियर मेडिकल कालेज की मस्जिद के आगे बैला गांव तिराहे के पास खड़े हैं। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची तो व्यक्ति वहाँ पर खड़ेई- रिक्शे में बैठे दिखाई दिये। पुलिस को आता देखकर तीनों संदिग्ध व्यक्ति ने हड़बड़ाकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा उनको एक बारगी दबिश देकर घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो लोगों ने अपना नाम मोहम्मद हारून पुत्र नवीबक्श निवासी ग्राम ईटखेड़ी दुआ थाना ईटखेड़ी जनपद भोपाल (म0प्र0) हालपता पुत्तीलाल का किराये का मकान निकट जगलाल पेट्रोल पम्प थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ उम्र 39 वर्ष,शुभम सोनकर पुत्र स्वा() देवीचरण निवासी नवाबगंज गीता पार्क थाना नवाबगंज जनपद कानपुर नगर हाल पता पुत्तीलाल का किराये का मकान निकट जगलाल पेट्रोल पम्प उम्र 21 वर्ष,अंकित शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा निवासी आरके टिम्बर के पास निकट जगलाल पेट्रोल पम्प के पास थाना मड़ियांव लखनऊ उम्र 22 वर्ष बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *