Getting your Trinity Audio player ready...
|
केनरा बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। केनरा बैंक लखनऊ अंचल कार्यालय में इस अवसर पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर बालू केंचप्पा, एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉक्टर अनीता भटनागर जैन उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में अंचल कार्यालय के सभी 10 क्षेत्रीय कार्यायलयों को VC के माध्यम से जोड़ा गया था ।
डॉ बालू केंचप्पा जी ने बैंकिंग के क्षेत्र में बहुत तेजी से बदलाव के बारे में बताया और डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ होने वाले धोखाधड़ी के मामले को रोकने के बारे में भी जानकारी दी और उन्होंने बताया कि 2000 के नोट आरबीआई की सभी कार्यालयों में बदले जा रहे हैं और इसके साथ अगर किसी को बैंक में आकर के नोट बदलने में जाकर दिक्कत महसूस होती है तो वह अपने नोट रजिस्टर्ड पोस्ट के थ्रू भी बैंक अकाउंट डिटेल के साथ आरबीआई में भेज सकते हैं, जिसे उनके बैंक के खाते में रकम जमा कर दी जाएगी।
डॉक्टर अनीता भटनागर जैन ने बताया ईमानदारी अपने स्वयं के निर्णय से होती है यदि हम समाज को बदलना चाहते हैं तो पहले हमें स्वयं को बदलना पड़ेगा यदि आज हम अपने प्रति उत्तरदायी रहेंगे और प्रत्येक काम समय से ईमानदारी के साथ करते रहेंगे तो आने वाले समय में सतर्कता सप्ताह मनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
इसी के साथ, केनरा बैंक अंचल कार्यालय में आज फिट इंडिया मूवमेंट के अवसर पर पद्मश्री सुधा सिंह , ओलंपियन अर्जुन अवार्डी को भी आमंत्रित किया गया था । पद्मश्री सुधा सिंह जी ने प्रधान मंत्री मोदी जी के वाक्य को दोहराया कि खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया और सुधा सिंह जी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कम से कम 30 मिनट अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई भी फिजिकल एक्सरसाइज , या योगा करना चाहिए और सभी से अनुरोध भी किया कि अपने 10 से 12 वर्ष के बच्चों को किसी भी खेल में अवश्य डालें जिसमें उनका रुझान हो क्योंकि खेलने से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है एक टीम के रूप में काम करने की क्षमता बढ़ती है खेलने से लीडरशिप,अनुशासन,धैर्य, निरंतरता,पराजय से सीखने, आत्मविश्वास में वृद्धि बढ़ती है । आज सरकार द्वारा अच्छी नौकरियां प्रदान की जा रही हैं जैसे रेलवे ,ओएनजीसी,एयरलाइंस ,उत्तर प्रदेश हरियाणा ,पंजाब ,महाराष्ट्र की सरकारें पदक विजेताओं को बेहतर नौकरियां उपलब्ध करा रही हैं।