Getting your Trinity Audio player ready...
|
*भारतीय संविधान के रचयिता,बाबा साहेब ,डॉ० भीमराव अम्बेडकर को मंडल की विनम्र श्रृद्धांजलि*
*परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब के महान कृत्यों का उल्लेख करते हुए उनको किया गया कोटिशः नमन*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आधुनिक भारत के आधार स्तम्भ एवं देश को एकता ,अखंडता, समानता, एकरसता तथा सद्भावना के सूत्र में पिरोने वाले विराट व्यक्तित्व बाबासाहेब ,डॉ० भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज दिनांक 06 दिसम्बर 23 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल द्वारा भारतीय संविधान के रचयिता एवं आधुनिक भारत के शिल्पकार,डॉ० भीमराव अम्बेडकर को स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञ नमन कर सादर श्रद्धा-सुमन समर्पित किये गए I इस कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I तदोपरांत उपस्थित अन्य विभूतियों द्वारा पुष्पार्पण करते हुए बाबासाहेब को अपने-अपने श्रृद्धा सुमन समर्पित कर उनको सादर नमन किया गया I
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल ने डॉ अम्बेडकर के तेजस्वी व्यक्तित्व एवं उनके महान कृतित्वों का उल्लेख करते हुए बाबासाहेब को राष्ट्र की एकता, समरसता, अखंडता ,बंधुत्व एवं स्वतंत्रता का प्रबल प्रणेता बताते हुए उनको राष्ट्र के उत्थान, प्रगति, समृद्धि एवं सशक्त भारत के निर्माता की संज्ञा दी तथा समस्त रेलकर्मियों का आवाहन करते सभी को बाबासाहेब द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने एवं उनके सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए राष्ट्र सेवा करने की अपेक्षा की I भारत की महाविभूति बाबा साहेब, डॉ० भीमराव अम्बेडकर को समर्पित इस श्रद्धा-सुमन समर्पण कार्यक्रम में मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक, शिवेंद्र शुक्ला सहित समस्त विभागाध्यक्ष ,अन्य अधिकारीगण, मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारीगण एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।