Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 06 दिसम्बर 2023 (सू0वि)- जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने देर रात औचक निरीक्षण कर रैन बसेरों की व्यवस्था देखी। रोडवेज, भण्डारी रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल में बने रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कम्बल एवं खाने का पैकेट वितरण किया गया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में रात्रि विश्राम करने वालों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यहां उपलब्ध रहे ताकि यहां पर आश्रय लेने वालो को कोई समस्या न हो।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर रिषभ पुडंरीक तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।