Getting your Trinity Audio player ready...
|
*बांट-माप विभाग द्वारा किया गया प्रवर्तन कार्य* जौनपुर 06 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)- वरिष्ठ निरीक्षक ज्योत्सना श्रीवास्तव के द्वारा जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। प्रवर्तन के दौरान बेनीराम जवाहरलाल, जेसीज चौराहा तौल की जांच सही पाई गई और डिब्बे के वजन के अनुरूप ही मिठाई तौली गयी। किन्तु प्रतिष्ठान में प्रयोग हो रही इलक्ट्रॉनिक मशीन का सत्यापन/मुद्रांकन प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं पाया गया।
सद्भावना पुल, केदारगंज स्थित तृप्ति फूड्स की जांच के दौरान मिठाई की तौल सही पाई गयी किन्तु इलेक्ट्रॉनिक मशीन के सापेक्ष आवश्यक बांट का सत्यापन उपलब्ध नहीं पाया गया।
हुसैनाबाद, कलेक्ट्रेट के पास स्थित तृप्ति जलपान की जांच की गई जिसमें मिठाई की तौल सही पाई गयी किन्तु 30 किलो की इलेक्ट्रॉनिक मशीन के लिए आवश्यक 10 प्रतिशत बांटों का सत्यापन उपलब्ध नहीं पाया गया।
कलेक्ट्रेट के पास अन्य प्रतिष्ठान अनिल जलपान की जांच में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गई।
गत दिनों (30 नवम्बर 2023) को पॉलिटेक्निक चौराहे पर नए खुले सिटीकार्ट मॉल की जांच की गई जिसमें उनके द्वारा विक्रय किये जा रहे शर्ट तथा स्लीपर पर माप की सही जानकारी घोषित नहीं की जा रही थी साथ ही कम्बल, कपड़ों की क्लिप और फ्लोर क्लीनर के पैक पर ईकाई की मात्रा सही रूप में नहीं दशाई गई। इस सम्बंध में सिटीकार्ट तथा संबंधित सभी निर्माता इकाइयों के विरुद्ध विभाग में केस दर्ज कर लिया गया है।