जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी सघन पल्स पोलियो अभियान हेतु अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 07 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)- जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी सघन पल्स पोलियो अभियान हेतु अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 10 दिसम्बर 2023 से 18 दिसम्बर, 2023 तक पल्स पोलियो अभियान जनपद में संचालित किया जायेगा। जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलायी जायेगी, इसके लिये जनपद में 10 दिसम्बर 2023 को पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जायेगी, पुनः 11 दिसम्बर, 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक घर-घर पोलियो टीम जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेगी तथा 18 दिसम्बर, 2023 को बी.टीम एक्टीविटी की जायेगी। जिसमें अभियान के दौरान बाहर चले गये बच्चों को पुन टीम जाकर दवा पिलायेगी।
जनपद में कुल 1912 पोलियो बूथ बनायें गये है एवं घर-घर जाने के लिए कुल 1235 पोलियो टीम का गठन किया गया है, साथ ही बस स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले चौराहों रेलवे स्टेशन हेतु कुल 100 पोलियो टीम का गठन किया गया है. ईंट-भटटों पर दवा पिलाने के लिए कुल 52 पोलियो टीम का गठन किया गया है। जनपद में इस दौरान कुल 0-5 वर्ष के बच्चों-633790 को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है एवं घर-घर जाने वाली टीम जनपद के कुल 744397 परिवारों को भ्रमण कर अगले 5 दिनों में पोलियो खुराक पिलायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित करायें।
इस बैठक में सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक एवं डब्लूएचओ के एसएमओ यूनिसेफ डी.एम.सी. यूएन डीपी वैक्सीन मैनेजर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *