Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 07 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)- खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ एवं उ0प्र0 कबड्डी संघ के समन्वय से खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता 08 से 10 दिसम्बर, 2023 तक जनपद जौनपुर के तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, के प्रांगण में स्थित उमानाथ सिंह इण्डोर स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों की कबड्डी बालक टीमें के साथ ही स्पोटर््स कालेज सैफई एवं अमेठी स्पोटर््स हॉस्टल की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट के आधार पर होगी।
प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र यादव, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन होंगे। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री रमेश सिंह, मा0 विधायक शाहगंज एवं श्री रमेश मिश्रा, मा0 विधायक बदलापुर होंगे। कबड्डी खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित होकर खेल का आनन्द लेने के साथ ही बारीकियों को देख सकते हैं। उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी ने दी है।