Getting your Trinity Audio player ready...
|
अपराध शाखा लखनऊ व थाना मडियावं की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मड़ियावं थाना क्षेत्रान्तर्गत बन्द दुकानों का शटर/लाक गैसकटर से काटकर चोरी करने वाले गिरोह के 05 शातिर चोरों/ नकबजन को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटनाओं का किया गया सफल अनावरण
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा जनपद में हो रही चोरियों/अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उपायुक्त अपराध एवं अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज वृज नारायण सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव की पुलिस तथा अपराध शाखा कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा बन्द दुकानों का शटर/लाक गैस कटर से काटकर चोरी करने वाले 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का अनवाण करते हुए विभिन्न कम्पनियों के 168 डिब्बे तार, एक अदद एंकर कम्पनी का गीजर, रोमा कम्पनी के स्विच 05 डिब्बे, एक अदद UPS MICRO TECH कम्पनी, एक अदद इनवर्टर अमेजकम्पनी, एक अदद बैटरी MTEK POWER कम्पनी, विभिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल 92 डिब्बे, विभिन्न कम्पनियों के चैन स्पाकिट 25 पीस, विभिन्न कम्पनियों के शाकर 06 पीस, विभिन्न कम्पनियों के एसेम्बल क्लच 15 पीस, विभिन्न कम्पनियों क्लच प्लेट 19 पीस, एक अदद गैस कटर, एक अदद आक्सीजन सिलेण्डर, एक अदद पैट्रो मैक्स सिलेण्डर, एक अदद टूटा हुआ डेल कम्पनी का लैपटाप बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए एडीसीपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि दिनांक 20.02.2024 को थाना मड़ियाँव लखनऊ की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में चन्द्राढाल सीतापुर रोड़ पर मौजूद थे। मौके पर अपराध शाखा कमिश्नरेट लखनऊ की टीम उपस्थित आयी। जहाँ हम पुलिस बल पीछले कुछ महिनों से जनपद लखनऊ इलेक्ट्रिनक की दुकानों का गैसकटर से शटर/लाक काट कर चोरी करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में आपस में चर्चा कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली किथाना मड़ियांव क्षेत्र में सीतापुर रोड पर स्थित कृष्णा काम्पलैक्स में स्थित मेहरौत्रा इलेक्ट्रानिक्स व आईआईएम रोड पर स्थित मलिक इलेक्ट्रानिक्स व अन्य इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर शटर/लाक काटकर जिन चोरो ने चोरी किया था वह लोग चोरी के तार व इलेक्ट्रानिक उपकरण को बेचने के लिए मडियांव टैम्पो स्टैण्ड के पास स्थित नगर निगम कूडा घर के पास एक एम्बूलेंस में चोरी के सामान के साथ कुछ चोर बैठे हुए। जो चोरी किये गये सामान को बेचने की फिराक में है तथा वह एम्बूलेंस वही है जिसका इस्तेमाल आज कल चोरियों में कर रहे है। यदि आप लोग जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर हम पुलिस टीम मडियांव टैम्पो स्टैण्ड के पास स्थित नगर निगम कूडा घर के पास पहुँची। मुखविर द्वारा दिखाये गये व्यक्तियों को मय एम्बूलेंस के पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सुशील कुमार उर्फ अनिल उर्फ बऊवा पुत्र स्व० जोधे प्रसाद नि० नरोसा थाना महिगवां जनपद लखनऊ, हालपता रूद्रनगर अस्ती रोड निकट नायरा पेट्रोल पम्प सुनील गुप्ता के हास्टल में किराये पर थाना बी0के0टी0 जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सैफ अली पुत्र कदीर नि० आजादनगर थाना माल जनपद लखनऊ, हालपता सेक्टर 06 गोपाल आटा चक्की के पास थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 20 वर्ष बताया। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन पुत्र दृकपाल बहेलिया नि० मोतीपुरआना महमूदाबाद सीतापुर उम्र 19 वर्ष बताया। चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र प्रकाश बहेलिया नि० ठाकुरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर उम्र 24 वर्ष बताया। पाँचवे व्यक्ति ने अपना नाम मो० साजिद उर्फ संजय पुत्र स्व० मो० सरफराज नि० श्रीनगर कालोनी बाल निकुन्ज इण्टर कालेज के पास थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ उम्र 32 वर्ष बताया। जिनसे भागने का कारण पूछा गया गया तो बताए कि साहब हम लोगो ने जो बिजली की दुकानों तथा मोटर साइकिल की दुकान से जो सामान चोरी किया था आज उन्हीं चोरियों में से कुछ बिजली के तार बेचने के फिराक में जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
जामातलाशी के दौरान पकड़े गये व्यक्तियों के पास से विभिन्न कम्पनियों के 168 डिब्बे तार, एक अदद एंकर कम्पनी का गीजर, रोमा कम्पनी के स्विच 05 डिब्बे, एक अदद UPS MICRO TECH कम्पनी, एक अदद इनवर्टर अमेजकम्पनी, एक अदद बैटरी MTEK POWER कम्पनी, विभिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल 92 डिब्बे, विभिन्न कम्पनियों के चैन स्पाकिट 25 पीस, विभिन्न कम्पनियों के शाकर 06 पीस, विभिन्न कम्पनियों के एसेम्बल क्लच 15 पीस, विभिन्न कम्पनियों क्लच प्लेट 19 पीस, एक अदद गैस कटर, एक अदद आक्सीजन सिलेण्डर, एक अदद पैट्रो मैक्स सिलेण्डर, एक अदद टूटा हुआ डेल कम्पनी का लैपटाप व 03 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद माल के सम्बन्ध में सभी पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सभी व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगो के पास से जो एक गैस कटर, एक आक्सीजन सिलेण्डर, एक पैट्रो मैक्स सिलेण्डर मिला है इसका उपयोग हम लोग चोरी करने हेतु दुकान में लगे शटर या लाक को काटने में करते हैं तथा इसी एम्बूलेंस वाहन सं० UP32CZ8966 का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए चोरी का सामान लाने ले जाने, चोरी का सामान बेचने तथा हम सब को लाने ले जाने में किया जाता है। तत्पश्चात पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा मिल जुल कर घटना कारित करने तथा माल बरामदगी के आधार धारा 34/411 भादवि के वृद्धि की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों को उनके द्वारा कारित जुर्म से अवगत कराते हुए अन्तर्गत धारा 34/357/380/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में पुलिस हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त एम्बुलेंस के कागजात तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहे। मौके पर ही एम्बुलेंस को धारा 207 एम0बी0 एक्ट में सीज किया गया । दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। बरामद अवैध तमंचे के आधार पर अभियुक्त वार अलग अलग मुकदमा पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।