Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार के साथ राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गंजा के शैक्षणिक परिसर में स्थापित कोविड-19 के आर0टी0 पी0सी0आर0 लैब का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लैब की प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता व उसमें कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने बताया कि लैब में रोजाना 4000 आर0टी0 पी0सी0आर0 जांच करने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए एक माइक्रो बायोलॉजिस्ट, 08 लैब असिस्टेंट व 03 डाटा एंट्री ऑपरेटर की और आवश्यकता है, जिसकी व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार अन्य उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया को भी शीघ्र पूर्ण कर उसे क्रय करने के निर्देश दिए।तदोपरांत जिलाधिकारी ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों एवं उनके स्टाफ की ड्यूटी चेक की तथा अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित कर अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर लगाए गए चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों की प्रत्येक पाली में ड्यूटी चेक करने तथा अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्रक्रिया संबंधी व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया तथा इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तदोपरांत जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के तीमारदारों हेतु बनाए गए रेन बसेरे का निरीक्षण किया तथा राजकीय निर्माण निगम को रैन बसेरे के संपर्क मार्ग व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रास्ते के किनारे निर्माणाधीन भवन के आसपास फैले निर्माण संबंधी सामग्रियों को तत्काल हटवा कर वहां पर साफ सफाई कर सुव्यवस्थित कराने हेतु भी राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष/कोविड-19 के सैम्पलिंग कक्ष के सामने कई वाहन पार्क किए हुए पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर वाहन पार्क करने से संक्रमण फैलने का खतरा होगा अतः यहां पर वाहन पार्क न किए जाएं उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों के तीमारदारों के वाहनों को सुव्यवस्थित रुप से उचित स्थान पर पार्किंग कराने हेतु निर्देशित किया।