शवदाह के लिए जरूरतमंदों को लकड़ियां मुहैया कराएगी नगर पालिका- ऋषिकेश उपाध्याय

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या। शमशान घाट पर लकड़ियों की कमी को देखते हुए नगरपालिका के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने लोगों को लकड़ी मुहैया कराने का काम शुरू कर दिया। हमारे संवाददाता सुरेंद्र कुमार “गौतम” के मुताबिक ऋषिकेश उपाध्याय शवदाह के लिए मुफ्त लकड़िया मुहैया करा रहे हैं और महापौर उपाध्याय ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया इसी क्रम में उन्होंने शवदाह के घाट पर निजी खर्चे से जरूरतमंदों के लिए निशुल्क लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है यह व्यवस्था सरयू तट के श्मशान घाट पर की गई है श्मशान घाट पर जिन्हें लकड़ी की आवश्यकता पड़ती है वह आकर लकड़ी ले जाते हैं इसका कोई पैसा नहीं देना होता है रितेश ने बताया कि अब तक तकरीबन 80 क्विंटल लकड़ी शवदाह में लग चुकी है अब तक तकरीबन 30 शव का दाह संस्कार हो चुके हैं। अयोध्या शमशान घाट पर प्रतिदिन काफी लाशें आती हैं बहुत दूर-दूर से लाशें आती हैं अगर कोई भी व्यक्ति को श्मशान घाट पर दिक्कत हो तो फोन नंबर पर बताने का कष्ट करें पूरी मदद किया जाएगा श्मशान घाट पर लकड़ी की कालाबाजारी की जा रही थी मौके पर जिले के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा अपर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने लकड़ियों का रेट निर्धारित किया ₹600 से लेकर ₹700 कुंटल तक लकड़ी निर्धारित हुआ है अगर कोई भी व्यक्ति किसी से अधिक दामों में अगर कोई लकड़ी  बेचता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगा स्थानीय चौकी नया घाट पर सूचना करें 9454402654

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *