पंचायत चुनाव के औचित्य पर आईएएस अनुज झा ने उठाया सवाल

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।कोरोना की हो चुकी भयावह स्थिति के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए जाने पर डीएम अयोध्या अनुज झा ने सवाल खड़ा किया है, उन्होंने  एसोसिएशन के ऑफिसियल ग्रुप में इससे संबंधित एक पोस्ट कर दुख प्रकट किया।वही कोरोना की भयावह स्थिति के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहा है. इसपर आईएएस एवं जिलाधिकारी अनुज झा ने सवाल उठाया है. यूपी कैडर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अनुज झा ने  एसोसिएशन के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रदेश में पंचायत चुनाव, कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच कराए जाने के औचित्य पर सवाल उठाते हुए अपना दर्द बयां किया। आईएएस अनुज झा की पोस्ट,संक्रमण बढ़ने के बावजूद क्यों नहीं रोके गए पंचायत चुनाव
डीएम अयोध्या ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पंचायत चुनाव न रोके जाने को लेकर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना का संकट बढ़ता चला जा रहा है। कोरोना का प्रकोप जब प्रदेश में 15 अप्रैल के आसपास बढ़ रहा था तब आखिरकार पंचायत चुनाव क्यों नहीं रोके गए। न सिर्फ अधिकारी, कर्मचारी, आम जनता कोरोना वायरस से परेशान है. बावजूद इसके पंचायत चुनाव नहीं स्थगित किये गए। अनुज झा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस महामारी की वजह से हम तमाम अधिकारी, कर्मचारी और अपने लोगों को खोते जा रहे हैं जो बहुत दुखद है। जिला विद्यालय निरीक्षक की मौत के बाद से आहत हुए डीएम  बुधवार को ही अयोध्या के जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। इसके अलावा अयोध्या के कई अधिकारी और अन्य कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक की मौत के बाद जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा काफी आहत हुए और इसके बाद ही उन्होंने इस प्रकार की पोस्ट की है.आईएएस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर अनुज झा लिखा- डीएम ने क्या कहा ? जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा ने ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर आईएएस एसोसिएशन के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट शेयर किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने इस पोस्ट के बारे में सिर्फ इतना कहा कि जो पीड़ा थी, उसे उन्होंने अधिकारियों के बीच शेयर की है। इस कोरोना महामारी की वजह से तमाम अधिकारी कर्मचारी और आमजनों की दुखद मृत्यु से वह बहुत ही आहत हैं. इसलिए उन्होंने यह पोस्ट लिखी. वहीं इस पूरे मामले में आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. त्रिवेदी पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव हुए थे.मुख्य सचिव को इस बात की नहीं है जानकारी
इसके अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से ही इंकार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। जानकारी आने पर इसका वह संज्ञान लेंगे। पंचायत चुनाव स्थगित करने की उठ चुकी है।यह मांग
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और पंचायत चुनाव कराए जाने के चलते गांव-गांव में इस महामारी के फैलने के डर से कई संगठन राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर पंचायत चुनाव स्थगित किए जाने की मांग कर चुके हैं। शिक्षक संगठनों के साथ ही उत्तर प्रदेश के इंजीनियर्स एसोसिएशन ने भी पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग पिछले दिनों की थी, लेकिन पंचायत चुनाव टाले नहीं गए और लगातार स्थिति भयावह होती जा रही ।
उत्तर प्रदेश में विपक्ष और अन्य तमाम सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की तरफ से पंचायत चुनाव कराए जाने के औचित्य पर सवाल उठाए गए, लेकिन किसी आईएएस अधिकारी द्वारा पंचायत चुनाव न रोके जाने को लेकर सवाल उठाने का यह पहला मामला है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कुछ करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *