Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। महानगर महिला अध्यक्ष सरोज यादव ने कहा की कोरोना संक्रमण के आंकड़ों देश के अधिकांश हिस्सों में रफ्तार पकड़ रहे हैं हालात बद से बदतर हो रहे हैं कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं तो कहीं बड़ी अस्पतालों में बेड की कमी यही हाल वेंटिलेटर कभी है लेकिन सरकार से जिम्मेदारों के दावे मौजूदा हालात में कुछ और ही है बड़े शर्म की बात है की बैठकों पर बैठक करने वाली यह सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सही कर पा रही है। शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है जिससे लोगों की जाने जा रही हैं इसका जिम्मेदार कोई और नहीं स्वयं सरकार है जनता को इस महामारी में धकेल कर चुनावी रैलियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए आप की संवेदनाएं कहां थी ? क्या यह सच नहीं कि आप की सरकार दबाव को भी अस्पतालों के प्रबंधन में की जगह बंगाल चुनाव प्रबंधन में लगी रही आपको जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं उनका परिवार उजडता है तो उससे भी कोई वास्ता नहीं घड़ियाली आंसू बहाना बंद करिए और उजडते परिवारों को बचाइए ।अगर आज एक साल बाद भी लोग ऑक्सीजन की कमी से लोगो की जान जा रही हैं तो यह मौत नहीं बीजेपी सरकार द्वारा की गई हत्या है। जो सजा एक सामान्य अपराधी को एक हत्या पर दी जाती है वहीं सजा न्यायालय को इस सरकार के खिलाफ भी सुनानी चाहिए जो जनता की भावनाओं का उनके परिवार का हत्यारा है महानगर महिला सभा की अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि इस महामारी से बचने के लिए अस्पतालों में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था हो मुफ्त टीकाकरण, दवाई, जांच ,इलाज एवं मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाए एवं जो लोग अपने घरों में ऑइसोलेट हैं उन्हें भी पूरी पूरी सुविधा प्रदान की जाए, जिससे आम जनता को सुरक्षा एवं राहत मिल सके।