त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित, कईयों के सिर बंधा ताज तो कईयों की टूटी आस

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या   : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के नतीजे मिल चुका है। हमारे संवाददाता सुरेंद्र कुमार “गौतम”के मुताबिक मतगणना धीमी गति होने से नतीजों की घोषणा में विलंब हो रहा था। रात आठ बजे तक एक 794 ग्राम पंचायतों में से मुश्किल से एक चौथाई चुनाव परिणाम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के घोषित हो सके। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन अधिकारी गोरेलाल शुक्ल ने ने सोमवार को घोषित करने की जानकारी दी है।
मतगणना शुरू होने से पहले प्रवेश के लिए प्रत्याशी व एजेंटों की लगी कतार कोविड की गाइड लाइन को दरकिनार कर मतगणना स्थलों पर देखने को मिली। मतगणना स्थल से अव्यवस्था की शिकायतें भी बाहर आती रहीं। मया ब्लॉक मतगणना केंद्र में लंच पैकेट व पानी समय से न मिलने से मतगणना कार्मिकों की प्रभारी बीडीओ से तकरार भी हुई। प्रेक्षक राम कुमार भी मतगणना स्थलों का भ्रमण किया। जिलाधिकारी अनुजकुमार झा व प्रभारी एसएसपी अरविद चतुर्वेदी के साथ मतगणना स्थलों का भ्रमण करते रहे। सीडीओ अनिता यादव व अन्य अधिकारी भी मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मोबाइल रहे। शिक्षक व कर्मचारी संगठनों के बहिष्कार के एलान से मतगणना पर कोई असर नही दिखा तमाम बंदिशों के बावजूद समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थलों से थोड़ी दूर पर डटी है। मयाबाजार की जिला पंचायत सदस्य सीट चतुर्थ से भाजपा समर्थित उम्मीदवार व पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने मयाभीखी बूथ की मतगणना को लेकर मतों की गिनती का आरोप लगाया। बादल का आरोप रहा कि समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए मतगणना कार्मिक में धांधली करने में लगे। निर्वाचन अधिकारी से शिकायत के बाद लगभग 20 मिनट मतगणना बाधित रही।बीकापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत खेवली से प्रधान पद पर नीलम सिंह सात मतों के अंतर से जीतीं। नीलम को 223 व निकटतम उम्मीदवार 216 को मत मिले।मानापुर से राजकुमार वर्मा 14 मतों के अंतर से विजई, रनर मिथुन साहू रहे। चवंरढार से अनिलकुमार तिवारी 269 मतों के अंतर से निकटतम प्रत्याशी दिनेश पांडेय से जीते हैं। जलालपुर से मुकेश निषाद को फिर प्रधान चुन लिया गया। भीखी सराय से गिरजा सिंह विजेता रहीं। 303 मत मिले। निकटम प्रत्याशी रामनाथ वर्मा को 173 वोट मिले। सोनवर्षा मुसलमीन से रजियाप्रवीन ने प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है। रडौली पश्चिम पाली से सोनी वर्मा जीत गई। मोरावां से धर्मेंद्र मिश्र प्रधान चुने गए। गंउई से सुधा यादव,रामपुर भगन से मनोज उर्फ बलवंत सिंह,देवापुर से बब्बन यादव चार मतों के अंतर से फिर चुनाव जीत गए। चांदपुर से उर्मिला निषाद। कंदैला से सुनील यादव, नंदीग्राम से रिकू नकषाद दो मत के अंतर से जीत गए।
मयाबाजार ब्लॉक की ग्राम पंचायत पकरैला में अविनाश सिंह प्रधान पद के लिए जीते हैं। अरवत से पुष्पादेवी व देवरादाउदपुर से प्रधान पद पर शशिप्रभा सिंह निर्वाचित।रौव्वालोहंगपुर से सावित्री सिंह ने 16 मतों के अंतर से सुरेश सिंह को हराया। वेरासपुर से छ्ट्ठू पांडेय ने निवर्तमान प्रधान द्वारिका पांउेय को 340 मतों के अंतर से पराजित किया। भैरीपुर से पतिराम ने संदीपकुमार को हराया। कल्याणपुर बरौली से रामकुमारी ने पूनम को 68 मतों से पराजित किया। वंदनपुर से वर्मादीन विजई हुए। उनियार में दुर्गंशकुमार ने तसब्बर अली को 84 मतों से पराजित किया। भीखी गांव से कांतिदेवी निर्वाचित। मलखानपुर से राकेशकुमार, अरवत से महेशप्रताप यादव, जमुनीपुर से माधवराम निषाद, रकौरा से घनश्याम कनौजिया व बरईपारा सुधीरकुमार व टंडौली से अनुप्रिया सिंह प्रधान पद के लिए निर्वाचित हुए।तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत कटौना से अंजू वर्मा के पक्ष में प्रधान पद का जनादेश आया। पाराहथिगो में मनोजकुमार 317 मतों के बड़े अंतर से निकटतम प्रत्याशी जगलाल का पराजित किया। केरालाल खां से सुनीता, टिकरी से लाजवंती, खेमीपुर निधियावां से अनुज सिंह, बेनीगद्दोपुर से सुरेश सिंह, गोठारा से दवीप्रसाद, खपराडीह से अशोक वर्मा, सोनारागऊपुर से ममता, चकरसेनपुर से रंजना, तारुन से हरीराम निषाद, कनकपुर झगराक्ली से नन्हकू निर्वाचित हुए।
मसौधा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत फिरोजपुर से सोनम सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 12 मतों से शिकस्त दे विजई हुईं। साकेत डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष व शिक्षक नेता राजमणि सिंह की पत्नी पूनम सिंह लुढ़क कर 231 मत पाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। दोस्तपुर प्रधान पद से मेराज अहमद, अंतपुर से प्रधान पद पर विजई सुरेंद्रकुमार यादव को 428 मत मिले। हाजीपुर सिंहपुर से जयसिंह यादव व ताजपुर कोउरा से कुलसूमबानो प्रधान निर्वाचित हुईं। बिरौली से लालजी यादव व गोहनिया से रामरतन प्रधान चुने गए। बल्लीपुर से वीरेंद्र सिंह, माधवपुर से रिषिकेश व कैल ग्राम पंचायत से प्रदीप यादव प्रधान चुने गए। कोटसराय से चंद्र भाष्कर यादव, अबनपुर सरोहा से पूनम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। नंदीग्राम से रिकू निषाद , कैंदेला से सुनील यादव, अरुवावां से शाहीन बानो निर्वाचित हुईं। जगदीशपुर से सौम्या सिंह दो मतों से विजई।रुदौली ब्लॉक में ग्राम पंचायत न्योती से विनय सिंह जीत, रनर रामकरन रहे। फिरोजपुर परावन से गुड़िया जीतीं, पवन कुमार रनर रहे। टीकर से अमर सिंह उर्फ टुनमुन यादव 42 वोट से जीते। निवर्तमान प्रधान वीरेंद्र यादव तीसरे स्थान पर लुढ़क गए। शहबाजचक्र से रामजी, जुनेदपुर से राजकरन, फिरोजपुर पावारान से गुड़िया सिंह जीतीं। सोहावल ब्लॉक की ग्राम पंचायत रसूलपुर से प्रधान पद पर कामताप्रसाद 315 मत पाकर चुनाव जीते हैं। रनर रहे जगन्नाथ को 206 मत मिले हैं। ग्राम पंचायत करेरू से सुषमा तिवारी ने 195 मतों के अंतर से निकटमत प्रत्याशी आशा सिंह को हराया। इस्माइलनगर सिहौंरा से सहदेव यादव यादव प्रधान पद पर चुन लिए गए। 25 मतों से चुनाव जीते हैं। गौराबभनान से राकेशकुमार फिर चुनाव जीत गए। सनाहा से रीना पांडेय, गोंउवा से करिया,महौली ग्राम पंचायत ज्वालाप्रसाद निषाद 1993 वोट से जीते। अभी तक की मतगणना में यह ब्लॉक की सबसे बड़ी जीत है। विधायक शोभा सिंह की ग्राम पंचायत महौली है।
अमानीगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बघौड़ा से पार्वती प्रधान बनीं। 15 मतों के अंतर से चुनाव जीत गईं। गद्दोपुर से मीनादेवी, मिश्रौली से सरिता, जयराजपुर से पवनकुमार, इब्राहिमपुर से अनीता श्रीवास्तव निर्वाचित हुईं। डूडी से राम पटेश्वर चुनाव जीत गए।
मवई ब्लॉक की ग्राम पंचायत मवई डिलवल से जहीरूननिशा 104 मतों से जीत गईं। उमापुर से तारादेवी, देवइत-रीता देवी,नगरा-राजेंद्र कुमार,नगरा-राजेंद्र कुमार जीते हैं।
मिल्कीपुर ब्लॉक से ग्राम पंचायत सोधियावां से नीलम दुबे, मवईखुर्द से मालती, टिकरा से मंशाराम यादव प्रधान पद पर निर्वाचित हुए।
पूराबाजार ब्लॉक से ग्राम पंचायत देवगढ़ से उदयभान 308 मत पाकर जीत गए। गंगौली से गीता तिवारी जीती है।हरिग्टनंगज ब्लॉक की जोहन ग्राम पंचायत से मोहिता यादव,उरुवा वैश्य के अभयराज यादव व सोहवल सलोनी से कुसुम प्रधान पद का चुनाव जीत गई हैं।
———————— बीडीसी
मवई के पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशातअली खां चुनाव जीत गए हैं। प्रमुख पद अनारक्षित हैं।
तारुन ब्लॉक की मिझौली किशुनदासपुर सीट से प्रियंका वर्मा ने माधुरी को एवं सोनोरागऊपुर सीट से मीनादेवी ने विमला को हराया। चकरसेनपुर से दीनानाथ, जयसिंहमऊ से सुशांत सिंह पाराराम से ब्रह्मादेवी, कऔना से किरन व पिछौरा सीट से ध्रुवराज वर्मा निर्वाचित हुए।
मयाबाजार ब्लॉक में अमसिन उत्तरी सीट से फरहान हुसैन ने रविकुमार को 72 मतों से हराया।
बीकापुर ब्लॉक की बीडीसी सीट जलालपुर माफी से अर्जुनकुमार जीते।
पूराबाजार ब्लॉक देवगढ़ सीट से सत्येंद्र सिंह चुने गए।
मसौधा ब्लॉक के रायपुर से रीता, रैथुआ से अभिषेक सिंह, कोटसराय प्रथम से अभय सिंह, हाजीपुर सिंहपुर से रामअवतार, कैल प्रथम से शिवप्रकाश, कोटसराय द्वितीय से जनमेजय सिंह व गोहनिया से रामप्रसाद निर्वाचित हुए।
अमानीगंज ब्लॉक से मानूडीह सीट से राजेंद तिवारी राजन निर्वाचित हुए।हरिग्टनगंज ब्लॉक की सोहवल सलोनी से बीडीसी के लिए सीमा, मुकीमपुर पूर्वी से सुभद्रा, अछोरा पूर्वी से कबूतरा व लक्ष्मणपुर ग्रंट से वंदना सिंह विजयी घोषित हुईं। मयाबाजार ब्लॉक की बीडीसी सीट दलपतपुर उत्तरी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सपा नेता अशोक सिंह को दानबहादुर सिंह ने 253 मतों के अंतर से पराजित किया।
बीकापुर ब्लॉक की बीडीसी भीखी सराय सीट से पूर्व प्रमुख मातदीन निषाद चुनाव 405 मत पाकर चुनाव जीत गए। निकटतम प्रतिद्वंदी राजीवकुमार को 248 मत मिले। मतगणना स्थल पर कर्मचारियों का हंगामा मयाबजार ब्लॉक के मतगणना स्थल द्वापर विद्यापीठ में पारश्रमिक न मिलने से पहली पाली के मतगणना कर्मियों नेपारश्रमिक न मिलने से पहली पाली के मतगणना कर्मियों ने रात 7.30 बजे के बाद शुरू कर दिया। निर्वाचन अधिकारी सोमवार की सुबह भुगतान करने का आश्वासन दे रहे थे। मतगणना कार्मिक तत्काल धनराशि लेने के लिए अड़े हैं। नाराज मतगणना कार्मिकों के लिए रास्ता निकालने में निर्वाचन अधिकारी जिले के अधिकारी लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *