Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रयागराज : कोरोना टीकाकरण के चौथे चरण का अभियान अपने शुरुआती दौर में ही हांफने लगा है। पहले दिन के लिए जहां टीके की मात्र तीन हजार डोज आई थी वहीं दूसरे दिन इसकी संख्या में इजाफा करते हुए 12 हजार भेजी गई। लेकिन, रजिस्ट्रेशन कराने वालों की अपेक्षा यह डोज बहुत कम है। जिले में अकेले सोमवार को ही टीका लगाने के लिए 15 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। चौथे चरण में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को टीके की डोज दी जा रही है। शनिवार को पहले दिन 2410 लोगों ने टीका लगवाया, अब सोमवार को टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण प्रभारी एसीएमओ डॉ.तीरथ लाल ने बताया कि रविवार को 12 हजार कोवाक्सिन की डोज देर रात लखनऊ से भेजी गई। इससे सोमवार को भी शनिवार की तरह 15 स्थानो ंपर टीका लगाया जाएगा। जानकारों के मुकाबले टीके की डोज पर्याप्त मात्रा में न होने से पूरे जिले में यह अभियान नहीं चल सकेगा। जिस तरह से 45 या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को पूरे जिले में 98 स्थानों पर टीका लगाया जा रहा है, उस तरह से 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले लोगों को टीका नहीं लग रहा है।