लापरवाही : जौनपुर में हारे को थमा दिया जीत का प्रमाणपत्र, जांच के बाद सुधारी गलती

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर   :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना कार्मिकों की लापरवाही से अव्यवस्था बनी रही। जौनपुर जिले के शाहगंज ब्लाक में मोड़ेला गांव से जीता प्रधान पद का प्रत्याशी हार गया, लेकिन जब इसकी जानकारी इंस्पेक्टर को हुई तो उनके दखल के बाद आरओ ने जांच कर सही प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली परिसर में चली मतगणना में बड़उर न्याय पंचायत के मोड़ेला गांव की मतगणना एआरओ, मतगणना प्रेक्षक और कार्मिक की देखरेख में हुई। प्रधान पद के लिए संतोष कुमार यादव को 956 मत प्राप्त हुए, जबकि अरविंद को 861 मत मिले। संतोष 95 वोट से जीत गए, लेकिन आरओ ने उनको आधिकारिक प्रमाणपत्र नहीं दिया था। जीते प्रत्याशी संतोष जब जीत का प्रमाण पत्र लेने आरओ कक्ष गए तो बताया गया कि वह 100 वोट से हार गए हैं।
इतना सुनते ही जीते प्रत्याशी संतोष सकते में आ गए। कक्ष में झिकझिक होते देख वहां मौजूद खेतासराय एसओ राजेश कुमार यादव ने मामले को गंभीरता लेते हुए आरओ अनिल कुमार वर्मा से एक बार फिर परिणाम देखने का निवेदन किया। इसके बाद आरओ ने परिणाम की जांच की तो मतगणना कर्मियों की लापरवाही सामने आई। उन्होंने तत्काल जीते हुए प्रत्याशी संतोष कुमार को प्रमाणपत्र दिया।

उधर, मछलीशहर ब्लॉक के सहिजदपुर प्रथम बीडीसी के वार्ड संख्या 1 से 7 और 5 से 11 में विवेक और जितेंद्र उम्मीदवार थे। गणना में विवेक को 348 वोट मिले और जितेंद्र को 347 मिले थे। गलती से जीत का प्रमाणपत्र हारे जितेंद्र को दे दिया गया। जब जीते हुए उम्मीदवार विवेक आए तो गलती का एहसास हुआ। तब तक हारे बीडीसी जितेंद्र प्रमाणपत्र लेकर वहां से जा चुके थे। फिर से दूसरा प्रणाम पत्र जारी किया गया। आरओ सुरेश मौर्य ने बताया कि गलती से प्रमाणपत्र हारे उम्मीदवार को दे दिया गया था, उसे सही कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *