Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी : पश्चिम बंगाल के बाद बनारस के पंचायत चुनाव में भी भाजपा पिछड़ रही है। वाराणसी में 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद 30 से अधिक सीटों के जीतने का दावा करने वाले दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे हैं। तीन मंत्री और पांच विधायकों के प्रयास भी बेकार साबित हुए।
पांच विधानसभा और आठ ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्यों की कुल ४० सीटें हैं। इनमें से चिरईगांव की एक सीट मतदान के बाद प्रत्याशी की मौत हो जाने से रिक्त हो गई है। दलगत स्थिति की बात करें तो भाजपा 7, सपा 10, बसपा 4, कांग्रेस एक, भासपा दो, अपना दल एस तीन, अपना दल कृष्णा गुट एक और निर्दल 11 सीटों पर आगे हैं। इस चुनाव में खास बात रही कि सबसे ज्यादा निर्दल प्रत्याशी ही आगे चल रहे हैं। ज्यादातर निर्दलीय पार्टियों के बागी हैं। जिन्हें दरकिनार कर पार्टी के चंद लोगों ने अपने चहेतों को टिकट दिलाई थी।