Getting your Trinity Audio player ready...
|
लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए जीयनपुर पुलिस ने कसी कमर पुलिस चेकिंग अभियान को देखकर बाजार में मचा अफरा तफरी
रिपोर्ट नीतीश जायसवाल
- आजमगढ़
आज़मगढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में की सड़कों पर तफरी मारने वालों पर पुलिस की शख्ती बढ़ गई है। जीयनपुर पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया। वही बाजारों व सड़कों पर तफरी मार रहे 10 लोगों के वाहनों का पुलिस ने चालान किया। पुलिस की सख्ती से सड़कों पर टहल रहे लोग खाकी को देखते ही घरों में दुबक गए। लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर। बता दें कि तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जीयनपुर प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को क्षेत्र कके जीयनपुर चौक, मछली मार्केट आदि स्थानों पर लाक डाउन में बेवजह घूम रहे लोगों का चालान काटा और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। वहीं दो पहिया वाहन स्वामियों को घूमने का कारण पूछा जिसका कारण स्पष्ट न होने की स्थिति में उनका चालान काटा गया। बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए मास्क लगाने की हिदायत दी वही लाक डाउन का पालन ना करने पर लोगों को सख्त निर्देश दिया कि अगर दोबारा पाया गया तो 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा । पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे बाजार में अफरा तफरी की स्थिति रही । लोगों को हिदायत भी दी गई है कि अगर कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी । नगर पंचायत द्वारा भी बार-बार मुनादी करा दी गई है कि कोई भी दुकान ना खोलें तथा लाकडाउन का कड़ाई से पालन करें ।इस मौके पर एसआई अखिलेश पांडे ,कांस्टेबल राजन शर्मा, श्रेष्ठ कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।