Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ ब्यूरो : मोहम्मदपुर गढ़ी गांव के बाहर रेल ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के परिवारीजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवारीजन इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर समेत सात पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोसाईंगंज के गोमीखेड़ा के मजरा रामपुर निवासी ननकऊ यादव के मुताबिक, बड़े भाई केशन (45) को सोमवार को मोहम्मदपुर गढ़ी निवासी प्रॉपर्टी डीलर मोहित कुमार ने मार्च में शराब के नशे में ले जाकर बेशकीमती जमीन का बैनामा मोहम्मदपुर गढ़ी निवासी रामप्रकाश व सावित्री के नाम अलग-अलग करा दिया था। जमीन की धनराशि घर आकर देने की बात कही थी लेकिन पैसे नहीं दिए।
आरोप है कि सोमवार को उसके भाई केशन जी को डीलर मोहित ने पैसे देने के लिए बुलाया था। मोहित ने बताया कि रामप्रकाश व सावित्री देवी ने जमीन के बाकी पैसे लेने के लिए बुलाया है। वो पैसे लेने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। मंगलवार की भोर तीन बजे पुलिस से भाई केशन का शव मोहम्मपुरगढी गांव के रेल ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना मिली। मृतक के भाई ननकऊ का आरोप है कि बकाया पैसे न देने के लिए धोखे से उसके भाई केशन को अपने घर बुलाकर प्रॉपर्टी डीलर मोहित कुमार ने गांव के ही रामप्रकाश, सावित्री देवी, गुलाब सिंह, सुधीर कुमार, सुधाकर सिंह व अमेठी निवासी आदित्य साहू के साथ मिलकर हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेल ट्रैक पर फेंक दिया।
राशन कार्ड बनाने के बहाने ले गए थे तहसील
ननकऊ ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मोहित कुमार की भाई केशन की बेशकीमती जमीन पर काफी दिन से नजर थी। मृतक की शराब पीने की आदत का फायदा उठाकर पहले तो अपने घर रखकर कई दिनों तक जमकर शराब पिलाता रहा। फिर एक दिन नशे में धुत कर केशन को राशनकार्ड बनवाने के बहाने मोहनलालगंज तहसील ले जाकर जालसाजी व धोखाधड़ी कर पहली बार में सात बिस्वा व दूसरी बार में आठ बिस्वा जमीन अपने गांव के रामप्रकाश व सावित्री देवी के नाम बैनामा करा दी। एक बैनामा में गुलाब सिंह व सुधीर कुमार व दूसरे में सुधाकर सिंह पटेल व आदित्य साहू ने गवाही दी है। पूरी जमीन के बदले मात्र एक लाख का चेक थमाया। बैनामा होने के बाद मोहित ने उसे भी वापस ले लिया और कहा कि घर आकर दे जाएगा। बैनामे के बाद से मृतक पैसों के लिए मोहित कुमार व जमीन खरीदार के घर चक्कर लगा रहा था।
डेढ़ महीने में दो शिकायत फिर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मारपीट व बलात्कार के मामले में मुकदमा लिखने में गोसाईंगंज पुलिस की हीलाहवाली सोशल मीडिया पर सामने आई थी। मृतक के भाई नन्हकऊ ने बताया कि 24 मार्च व 5 अप्रैल को भाई केशन ने गोसाईंगंज इंस्पेक्टर से शिकायत कर प्रॉपर्टी डीलर समेत राम प्रकाश व सावित्री देवी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को दबा दिया।
हंगामे के बाद दर्ज हुआ हत्या का केस
परिवारीजनों का आरोप है कि उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत कर प्रॉपर्टी डीलर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की तो पहले पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एडीसीपी दक्षिणी को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। आरोप कि मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। नाराज परिवारीजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर थाने पहुंचे और शव को वाहन में रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिवारीजन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार पर अड़ गए। इसकेबाद गोसाईंगंज पुलिस ने करीब छह घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया। तब परिवारीजनों ने गांव ले जाकर शव का अंतिम संस्कार किया।
पुलिस ने नहीं की हीलाहवाली
मृतक के भाई की तहरीर पर प्रॉपर्टी डीलर मोहित कुमार समेत सात के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़ित के पूर्व में दो शिकायती पत्र दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई। फिलहाल उसकी भी जांच की जा रही है। गोसाईंगंज पुलिस ने हत्या का मुकदमा लिखने में हीलाहवाली नहीं की। दरअसल रानीखेड़ा में एक युवक की हत्या का मुकदमा लिखा जा रहा था। उसके बाद ही ये मुकदमा लिखा गया।