Getting your Trinity Audio player ready...
|
कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। दुनियाभर में साल में दो दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है (21 मार्च और 22 अप्रैल) लेकिन, 1970 से हर साल 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व पृथ्वी दिवस का सामाजिक तथा राजनीतिक महत्व है। वैसे तो 21 मार्च को मनाए जाने वाले ‘इंटरनेशनल अर्थ डे’ को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन हासिल है, लेकिन इसका वैज्ञानिक तथा पर्यावरण संबंधी महत्व ही है। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में, कुकरैल पिकनिक स्थल में सेंटर फॉर जेंडर एंड एनवायरनमेंट ने स्वछता अभियान का आयोजन किया गय। यह आयोजन पर्यावरणीय प्रबंधन और उसके पहलुओं पर आधारित था । उत्तर प्रदेश वन विभाग और लखनऊ नगर निगम के सहयोग से सेंटर फॉर जेंडर एंड एनवायरनमेंट, लखनऊ द्वारा आयोजित, इस कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों को उत्साहपूर्वक भाग लिय।
सभी उम्र और पृष्ठभूमि के प्रतिभागी एक साझा मिशन के साथ कुकरैल में एकत्र हुए: न केवल प्राकृतिक परिवेश से कचरे को हटाना बल्कि दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के बारे में जागरूकता बढ़ाना। दस्ताने और पर्यावरण-अनुकूल बैगों से लैस, वालंटियर्स ने सावधानीपूर्वक कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया, और जंगल को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त किया. सेंटर फॉर जेंडर एंड एनवायरमेंट की निदेशक सुश्री मणि प्रकाश ने टिप्पणी की, “यह पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में चलाये गए स्वत्छता अभियान से पर्यावरण बचाने की दिशा में सुबह ७ बजे इतने लोगो का भाग लेना दिखता है की सभी लोग कुछ न कुछ सहयोग इस दिशा में देना चाहते हैं ।” “भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ पृथ्वी को बढ़ावा देने के लिए समुदाय के समर्पण को देखना प्रेरणादायक है।”इस कार्यक्रम के असाधारण पहलुओं में से एक उपस्थित लोगों द्वारा चाय के लिए अपने स्वयं के कप लाये, जो वन-यूज़ प्लास्टिक और कचरा उत्पादन को कम करने की चाह को दर्शाता है। इस सहयोगात्मक प्रयास की सफलता ठोस परिवर्तन लाने में नागरिक समाज संगठनों, सरकारी एजेंसियों और स्थानीय समुदायों के बीच साझेदारी के महत्व को रेखांकित करती है। जैसा कि दुनिया पृथ्वी दिवस मना रही है, आइए हम कुकरैल सफाई अभियान जैसी पहल से प्रेरणा लें और अपने दैनिक जीवन में टिकाऊ प्रथाओं को एकीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध हों।