होली एवं ईद मिलन समारोह रामलीला मैदान ऐशबाग लखनऊ में सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

होली एवं ईद मिलन समारोह रामलीला मैदान ऐशबाग लखनऊ में सम्पन्न

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). यहियागंज व्यापार मण्डल के गंगा जमुनी तहजीब के परिचायक होली एवं ईद मिलन समारोह रामलीला मैदान ऐशबाग लखनऊ में सम्पन्न हुआ।
यहियागंज बाजार को दिशा दिखाने वाले सर्वश्री सन्तोष जैन, कैलास चन्द्र जैन, वीर कुमार जैन, विशम्भर पाण्डेय, राजकिशोर रस्तोगी, रमेश चन्द्र वर्मा, मोहम्मद अकील, सईद अहमद खान, श्रीमती मंजू गोयल, हरिनरायन गुप्ता, सगीर अहमद, वीरेन्द्र कुमार जायसवाल, श्याम सुन्दर गुप्ता, ताराचन्द्र अग्रवाल, ललित मोहन गुलाटी (चन्नी भईया), मोहनलाल पटवा, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, अशोक कुमार गुप्ता, गयादत्त पाण्डेय, सीताराम अग्रवाल को भामाशाह सम्मान से विभूषित किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झटपट प्रतियोतिगा में प्रतिभाग लेने वाले को लकी ड्रा के माध्यम से प्रथम द्वितीय तृतीय विजेयता घोषित किये गये।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि यहियागंज बाजार प्रदेश में सबसे बड़ी एवं पुरानी बाजार है यहां पर सभी धर्मो के व्यापारी व्यापार करते है और एक दूसरे का सहयोग करते है हमारी बाजार गंगा जमुनी तहजीब को भली भांति निभाते है होली एवं ईद मिलन जैसे त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। बड़े त्यौहारों में सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बन्द कर त्यौहार में सहभागिता करते है। जैसे इस बार होली दो दिन की थी तो हिन्दू मुस्लिलम सभी दुकाने बन्द रहीं हैं बिना भेद भाव के हम एक दूसरे के सहयोग में खड़े रहते है इस वर्ष होली के ईद पड़ गयी उसके बाद नवरात्रि का पड़ रहीं थी इस लिए सभी कार्यक्रमों के बाद आज ईद एवं होली मिलन समारोह एक साथ मना रहें हैं आज सभी लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाईयां दी।
आज सभी व्यापारियों को 20मई को होने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।
अकेला मेरा परिवार अर्थत व्यापारी समाज जो कि देश की आर्थिक सहयोग के साथ साथ जन सेवा का भी कार्य किया है।अप्रैल मई की गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर आम जनमानस हेतु गर्मी के बचाव हेतु प्याऊ लागाया जायगा
लखनऊ व्यापार मण्डल के आये हुए अतिथि चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, पवन मनोचा विनोद अग्रवाल, अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता वरिष्ठ महामंत्री अरविन्द पाठक, सुमित गुप्ता, महामंत्री प्रियांक गुप्ता मनीष अरोड़ा को युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री समीर जैन, सनी लालवानी, विशाल गुप्ता जितेन्द्र सुमानी, सेहरान अब्बास ने सम्मानित मंच पर बैठाया। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन हरीश चन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, नीरज गुप्ता, प्रशान्त गर्ग, नरेश कुमार, अनस समशी, संजय अग्रवाल, युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा, समीर जैन, सतीश मिश्रा, धीरेन्द्र अवस्थी, राजेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, हाजी सईद अहमद, रविकान्त श्रीवास्तव, नवीन मल्होत्रा देवेन्द्र गुप्ता ओमप्रकाश ठाकुर सुशील जायसवाल, रतन चैरसिया, हर्षित जायसवाल, सूरज सोनी रिजवान जितेन्द्र सुमानी, सनी लालवानी, मनू अग्रवाल वैभव जैन दीपक गुप्ता, शिवम गुप्ता, श्रेयांश जैन, संजीव जायसवाल, रामगनेश शुक्ल,कुलदीप गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, प्रणय गुप्ता दुर्गेश गुप्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *