जौनपुर में एक महीने में 25 लोगों की मौत से मचा हडकम्प

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर  : जौनपुर के एक गांव में बीते एक महीनें के अंदर करीब 25 लोगों की मौत होनें से हड़कंप मच गया है। मरनें वालों में अधिकतर लोग सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुकाम से परेशान होनें वाले शामिल बताये जा रहे हैं। किसी घर मे एक तो किसी घर मे दो तो किसी घर मे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो चुकी है।
हालांकि आरोप है कि इसके बावजूद जिला प्रशाशन द्वारा अभी तक गॉव में कोई ठोस कदम नहीं उठाया मीडिया की टीम जब खुटहन विकासखंड के पिलकिछा गॉव में पहुंचीं, तब जाकर अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में गॉव में टीम भेजकर सेनेटाइजेशन कराया जानें लगा।
गॉव में आशा संगिनियों को भी भेजकर कोविड मेडीसिन किट बंटवाने का काम भी शुरू कर दिया गया। गॉव में लगातार हो रही मौतों से लोगों में दहशत का माहौल है, डर के चलते लोग एक दूसरे के घर आना-जाना बंद कर दिए हैं।
गॉव में जाकर लोगों को जागरूक करनें का जिम्मा जिन आशा कार्यकत्रियों/संगिनियों के जिम्मे है, उनका बेतुका बयान ही चौकानें वाला है।
खुटहन सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर मिली एक आशा कार्यकर्ती नें मिडीया से बातचीत के दौरान कोरोना को लेकर विवादित बयान दे दिया है। आशा कार्यकर्ती का कहना है कि कोरोना वगैरह कुछ नहीं है, वो कोरोना को नहीं मानती हैं, आशा नें कहा कि वैक्सीन लगवानें वाले भी संक्रमित हो जा रहे हैं, वैक्सीन लगवानें के बाद लोगों की मौत हो जा रही है, यहां की असली वैक्सीन चीन पाकिस्तान चली गयी है, यहां डुप्लीकेट वैक्सीन आयी है जनता लगवाकर मर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *