Getting your Trinity Audio player ready...
|
तहसीलदार सगड़ी ने मारा छापा, अवैध बालू खनन मे लगे दो लोडर व तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज
आज़मगढ़।
रिपोर्ट: नीतीश जायसवाल
पूर्व प्रधान पति पर मुकदमा।
तहसीलदार ने छापा मार किया ट्रैक्टर ट्राली जप्त।
आजमगढ़। तहसीलदार सगड़ी बृजेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को रौनापार थाना क्षेत्र के गागेपुर मठिया गांव में छापा मारकर अवैध बालू खनन में लगे दो लोडर और तीन ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। जबकि दो लोडर और दो ट्राली लेकर अवैध कार्य में लिप्त लोग फरार हो गए। इस संबंध में तहसीलदार ने पूर्व प्रधान पति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
सगड़ी तहसील के उत्तर स्थित घाघरा नदी की तलहटी से अवैध बालू का खनन आए दिन होता रहता है। शासन ने बालू के खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। बावजूद इसके क्षेत्र में प्रतिदिन अवैध बालू का खनन चल रहा है। इस अवैध खनन में कई बड़े लोगों का हाथ और हिस्सा होता है। जिससे यह काम रुक नहीं पाता। बराबर चलता रहता है।
इस संबंध में मिल रही शिकायत को संज्ञान में लेकर तहसीलदार सगड़ी बृजेंद्र उपाध्याय बुधवार को गागेपुर मठिया पहुंचे और अवैध बालू खनन में लगे दो लोडर तीन ट्रैक्टर ट्राली को मौके से बरामद का जप्त कर लिया। जबकि इस काम में लिप्त लोग दो लोडर और दो ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहे। तहसीलदार ने गांव के पूर्व प्रधान पति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।