अयोध्या शहर में पहला मॉड्यूलर ओटी कात्यानी हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन- डॉ. निशी सिंह (M.B.B.S.)(M.S)

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। अयोध्या जिले में कात्यायनी हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन हुआ।जिसमें यह शहर का पहला माड्यूलर ओटी है जो देवकाली रोड निकट बिग बाजार के पास है। अभी तक अस्पतालों में सामान्य ओटी में ही मरीजों के ऑपरेशन होते रहे हैं कात्यायनी हॉस्पिटल में अब आधुनिक ओटी में मरीजों का ऑपरेशन होगा इस माड्यूलर ओटी में सिसेरियन  विधि द्वारा महिला का डिलीवरी कराई जाती है। समान्य ऑपरेशन थिएटर और माड्यूलर ओटी थिएटर में काफी अंतर होता है सामान्य ऑपरेशन थिएटर में संक्रमण दूर करने का अलग से कोई मानक तय नहीं होता है इसमें समान ऐसी लगाई जाती है और प्रवेश द्वार भी सामान्य होता है जिसके कारण बाहर का संक्रमण प्रवेश करता रहता है। इसमें 40% तक संक्रमण का खतरा बना रहता है जबकि कात्यायनी हॉस्पिटल में माड्यूलर ओटी में एयर हैंडलिंग यूनिट लगी हुई है जिसमें बाहर की हवा छनकर अंदर प्रवेश करती है जिससे संक्रमण का खतरा समाप्त हो जाता है इस ओटी की दीवारें एंटी बैक्टीरियल होती है इसमें कॉर्नर नहीं होता जिससे वहां धूल तथा गर्द की संभावना नहीं होती तापमान नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होता है। इसके अलावा कात्यायनी हॉस्पिटल में प्राइवेट रूम,सेमी प्राइवेट रूम जरनल वार्ड तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।  माड्यूलर ओटी में पहली बार सेंसेरियम विधि द्वारा कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए श्रीमती जागृति सिंह की डिलीवरी सफलता पूर्वक कराई गई। सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पुत्र वधू डॉक्टर निशी सिंह(M.B.B.S)(M.S) सर्जन द्वारा कराई गई। इस ऑपरेशन के दौरान एनेस्थेटिक डॉ धर्मेंद्र पी डीए डॉ. के .यस. मिश्रा, स्टाफ नर्स प्रियंका मौजूद थे।डा.निशी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) महिला जिला अस्पताल में निस्वार्थ भाव से सेवा करती चली आ रही है।अब कात्यायनी हॉस्पिटल में भी सेवा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *