सिद्धार्थनाथ ने कोविड मरीजों के लिए एसआरएन में दिए 150 हाईटेक मॉनिटर

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रयागराज :   मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एलथ्री एसआरएन अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए सुविधाओं का क्रम जारी है। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को मरीजों के बेहतर उपचार के लिए 150 हाईटेक मॉनिटर अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द किए। उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के सेवा भाव को सराहा।

बृहस्पतिवार को तीसरा मौका था जब जनप्रतिनिधियों में अस्पताल पहुंचकर कोविड मरीजों के लिए जीवन रक्षक उपकरण मुहैया कराए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने वेंटीलेटर, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मॉनिटर फिर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने हाईटेक मॉनिटर उपलब्ध कराए। इस खास मौके पर मंत्री के साथ सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल भी मौजूद रहीं। जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल की सुविधाओं में वृद्धि के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
संक्रमित को परिवार का सदस्य मानकर करें इलाज
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एसआरएन अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि इस महामारी में डॉक्टर भगवान का रूप बनकर सामने आए। जीजान से मरीजों का उपचार किया। उन्होंने संक्रमण की घटती दर पर संतोष जताते हुए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह के प्रयासों को सराहा। मंत्री ने कहा कि चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ मरीज को घर परिवार को सदस्य मानकर इलाज करें।

संभावित तीसरी कोरोना लहर से मुकाबला करने को संसाधन विकसित करने को प्रस्ताव दें। मुख्यमंत्री से बातकर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। प्राचार्य डॉ. सिंह ने मंत्री को कठिनाइयां तो बताई हीं साथ ही मरीजों और तीमारदारों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मॉनिटर लोकार्पण मौके पर सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कमलेश कुमार, जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉएसपी सिंह, उप प्रभारी कोविड डॉ. सुजीत वर्मा, डॉ. संतोष सिंह, एसआईसी डॉ. अजय सक्सेना, डिप्टी एसआईसी गौतम त्रिपाठी समेत अन्य चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *