यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला संभव

Getting your Trinity Audio player ready...

डीकेयू गोरखपुर मण्डल प्रभारी आशुतोष चौधरी

यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 56 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हैं. बोर्ड परीक्षाओं को कोरोना महामरी के चलते 15 अप्रैल को स्थगित कर दिया गया था. बोर्ड ने अगले आदेश तक के लिए एग्‍जाम स्‍थगित कर दिए थे तथा स्‍कूल-कॉलेज 20 मई तक बंद रखने का आदेश दिया था।

प्रदेश में शैक्षणिक संस्‍थान 20 मई तक बंद हैं
छात्र परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं
UPMSP UP Board Exam 2021 Date: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राज्‍य सरकार आगामी 20 मई को फैसला ले सकती है. हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के अनुसार, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा है कि राज्य सरकार 20 मई के बाद यूपी बोर्ड और यूनिवर्सिटी/ डिग्री कॉलेज परीक्षाओं पर निर्णय लेगी. उन्‍होंने कहा है कि अधिकारियों की मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ के साथ बैठक के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. कोरोना महामारी की स्थिति के अनुसार ही परीक्षाओं पर कोई फैसला लिया जाएगा।

प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्‍थान 20 मई तक बंद हैं तथा 17 मई तक लॉकडाउन भी लागू है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 56 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हैं. बोर्ड परीक्षाओं को कोरोना महामरी के चलते 15 अप्रैल को स्थगित कर दिया गया था. बोर्ड ने अगले आदेश तक के लिए एग्‍जाम स्‍थगित कर दिए थे तथा स्‍कूल-कॉलेज 20 मई तक बंद रखने का आदेश दिया था।

इससे पहले, छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी और कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद अन्‍य स्‍टेट बोर्ड भी अपने एग्‍जाम कोरोना के चलते स्‍थगित कर चुके हैं. यूपी बोर्ड के छात्र कई दिनों से सोशल मीडिया पर परीक्षा स्‍थगित करने की मांग उठा रहे हैं, ऐसे में यह देखना होगा कि परीक्षाएं रद्द करना संभव है या बोर्ड एग्‍जाम और आगे स्‍थगित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *