Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर : खेतासराय थाना अंतर् अंतर्गत चौकिया गुरैनी बाजार में ट्रक से साइड लगने पर मोटरसाइकिल पर बैठी दंपत्ति के गिरने और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से गुजर जाने से मौके पर मौत हो गई। सरायख्खाजा थाना क्षेत्र स्थित मेहरावां गांव निवासी आनन्द गुप्ता की पत्नी प्रीती उर्फ सोनी गुप्ता की चौकिया गुरैनी बाजार में सौंदर्य लेडीज ब्यूटी पार्लर कॉस्मेटिक एंड लेडीज कॉर्नर व सिलाई सेंटर की दुकान है पति आनंद गुप्ता वह पत्नी प्रीति दोनों एक साथ अपने गांव मेहरावां से से दुकान के लिए निकले जैसे ही वह चौकिया गुरैनी स्थित सौंदर्य लेडीज कॉर्नर अपनी दुकान पर पहुंचे थे वैसे से ही पीछे से आ रही बालू लदी ट्रक में से साइड लगने पर दंपति गिर गई जिससे ट्रक का पहिया उसके ऊपर से गुजर जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई वही पति को भी हल्की चोटें आई आनन-फानन में 112 नंबर डायल ने तुरंत मौके पर गई मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया और ट्रक व ट्रक चालक को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई | परिजनों द्वारा बताया गया कि आन्न्द गुप्ता की खेतासराय मे दूकान है तथा पत्नी प्रीती गुप्ता की गुरैनी बाजार में ब्यूटीपार्लर की दूकान हैं। पति-पत्नी दोनों रोज बाईक से दूकान पर जाते थे। आज 14 मई शुक्रवार को सुबह नौ बजे बाईक से दूकान जा रहे थे तभी जौनपुर शाहगंज रोड के गुरैनी बाजार में ब्यूटीपार्लर पर पहुंच ने से पहले ही पीछे से टृक ने बाईक मे टक्कर मार दी जिससे पत्नी प्रीती गुप्ता टृक के नीचे आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया कि अभी अभी दोनों हंसी-खुशी गए और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।