जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा पिस्टल से फायर कर हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित कुल 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा पिस्टल से फायर कर हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित कुल 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस बरामद

जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा श्री राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 166/2024 धारा- 34/302/504/506/336 भा0द0वि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर में वाछिंत/प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. मो0 अरमान पुत्र मो0 सलाम 2. श्रीमती इसरत जहां पत्नी मो0 सलाम 3.कु0 हुसना बानो पुत्री मो0 सलाम नि0गण कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 4. श्रीमती इरफाना पत्नी वहाजुद्दीन नि0 पोटरिया थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर व 5. बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरान्त मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत ग्राम कयार में दिनांक-07.05.2024 को सुबह लगभग 09.00 बजे एजाज पुत्र मो0 फारुफ उम्र करीब 68 वर्ष व अरमान पुत्र सलाम उम्र लगभग 35 वर्ष के बीच जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान अरमान ने कट्टे से फायर कर दिया ,जो गोली एजाज के पेट में लग गयी। घायल एजाज को परिजन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ पर एजाज की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी तथा घटना में दो अन्य को सामान्य चोटें आई , जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 166/2024 धारा- 34/302/504/506/336 भा0द0वि0 बनाम नामजद अभियुक्तों के पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1.मो0 अरमान पुत्र मो0 सलाम नि0 कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
2. श्रीमती इसरत जहां पत्नी मो0 सलाम नि0 कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
3.कु0 हुसना बानो पुत्री मो0 सलाम नि0 कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
4. श्रीमती इरफाना पत्नी वहाजुद्दीन नि0 पोटरिया थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
5. (बाल अपचारी )
*बरामदगी का विवरण*
1. 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 कारतूस
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1.प्र0नि0 श्री राजेश कुमार मिश्रा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
2.निरीक्षक अपराध श्री शेष कुमार शुक्ला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
3.का0 मुचकुन्द यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
4.म0का0 शिवानी त्रिपाठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *