गोरखपुर गोला क्षेत्र में सरकार के आदेश लॉक डाउन को दिखा रहे लोग ठेंगा

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर मंडल ब्यूरो आशुतोष चौधरी गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी निश्चिंत, चुस्ती-फुर्ती गायब, जांच-पूछताछ भी बंद सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ी लेकिन पुलिसकर्मी दिखा रहे सुस्ती योगी सरकार ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा था बंद मतलब बंद। लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा।ऐसे में कुछ दुकानदार दुकान खोल रहे है तो कुछ बंद किए है।ऐसे में लोगों का कहना है कि या तो शक्ति से लॉक डाउन का पालन हो या सभी दुकानों को खोलने का आदेश करे सरकार।

मरीज बढ़ते जा रहे हैं और सड़कों पर दिनभर लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा है। गोला थाने के गावो में विभिन्न क्षेत्रों व चौराहों पर बाइक व चार पहिया वाहन चालक बेरोकटोक घूमते नजर आए रहे है। गोला मार्ग, ककरही चाैराहा, डड़वापार ,डांडी चौराहा,जानीपुर चौराहा आदि क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही लोगो का घूमना दिनभर लगा रहता है।

 

बाहर निकलने के कारण पूछे। लेकिन दोपहर बाद कोई रोकटोक नहीं हुई। ग्रामीण सीमा क्षेत्र में भी कोई सख्ती नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र से भी लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई।

हालांकि पिछले साल लॉकडाउन में पुलिस ने जैसी सख्ती बरती, वैसी इस लॉकडाउन में नहीं दिख रही। सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है तो चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी सुस्त पड़े हुए हैं। जहां पहले चौक-चौराहों पर पुलिस वाले बाइक सवारों और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर पूछताछ करते थे, अब वह लगभग बंद हो गई है। अब पुलिस यह भी नहीं पूछती कि खरीदारी करने निकले हैं या घूमने। यही कारण है कि लॉकडाउन में भी सामान्य दिनों की तरह भीड़ दिख रही है। ऐसा लग रहा जैसे लॉकडाउन का असर खत्म हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *