Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्ट नीतीश जायसवाल
*भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी सीज करने की धमकी पर हुई नोकझोंक संगठन के एक बड़े नेता एवं सीओ हुई तकझक*
आजमगढ़ : मंत्री की मौजूदगी में सोमवार को सर्किट हाउस के बाहर संग्राम हो गया। एक सीओ पहुंचे तो सुरक्षा के नाम पर भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी का ही चालान करने की धमकी दे डाली। सत्ता पक्ष के लोगों काे भला ये बात कहां बर्दाश्त हो पाती। इसका नजीता रहा कि सर्किट हाउस के बाहर सीओ से खूब तकझक हुई। बहरहाल, सीओ अपने व्यवहार के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। किसी की कभी इज्जत उतार डालते तो कभी खुद अपनी इज्जत उतरवाकर खिसक लेते हैं। बाजार में सीधे-साधे लोगों की इज्जत उतारने में तो साहब माहिर हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सोमवार को टीकाकरण का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उनके स्वागत में भाजपा के कई नेता लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे। लाजिमी भी कि कैबिनेट मंत्री के पहुंचने पर लाेग अपनी परेशानी, जनता का दर्द लेकर पहुंचते ही हैं। मंत्री जी ने वरिष्ठ नेताओं में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा गोरखपुर क्षेत्र सहजानंद राय, भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, आज़मगढ़ के जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव इत्यादि को बुलाया भी था। ऐसे में सर्किट हाउस के बाहर गाड़ियों का रेला लगा था। सीओ पहुंचे तो कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की गाड़ी के पास खड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी को सीज करने की धमकी देने लगे। यह बात वहां खड़े भाजपा नेताओं को नागवार गुजरी तो विरोध करने लगे। फिर क्या साहब अपनी आदत से कहां बाज आते, चिर परिचित अंदाज में शुरू हो गए। चूंकि सामान्य जनता तो थी नहीं जो पिटकर लौट जाती। सामने सत्ताधारी थे, लिहाजा दांव उल्टा पड़ता देख साहब खिसक लिए। विवाद की भनक पर अंदर बैठे क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय पहुंचे तो सीओ ने कहा कि भाजपा के लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। संगठन से जुड़े सहजानंद राय भड़क उठे और सरकार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए ड्यूटी ठीक से करने की हिदायत दी। इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री से भी की गई तो उन्हाेंने सीएम के संज्ञान में लाने की बात कही। आजमगढ़ में एक व्यापारी की पिटाई के मामले में सीओ का चुनाव के दौरान तबादला किया गया था।