जीयनपुर नगर पंचायत में कोविड-19 से हुई मौतों से आहत हूँ, नगर को सैनेटाइज कर जीवन बचाने का है प्रयास: अंकित जायसवाल

Getting your Trinity Audio player ready...

जीयनपुर नगर पंचायत में कोविड-19 से हुई मौतों से आहत हूँ, नगर को सैनेटाइज कर जीवन बचाने का है प्रयास: अंकित जायसवाल

रिपोर्ट: नीतीश जायसवाल

जीवन अनमोल है, कोविड गाइडलाइंस का पालन करें, घरों में रहे सुरक्षित रहें:- अंकित जायसवाल (युवा समाजसेवी)

आज़मगढ़: आज पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। इस महामारी में कितने लोगों ने अपनों को खोया उसके आंकड़े तक नहीं हैं, लाशें नदियों में तैर रही हैं, जहां लोगों की जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर लगे हुए है। तो वही शासन प्रशासन भी युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है। इस भयावह माहौल में जहां अनेकों सामाजिक संगठन भी लगे हुए हैं वही युवा भी पीछे नही हैं।

नगर पंचायत जीयनपुर में कोविड-19 के चलते लगभग दर्जनों लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं। ऐसे में लोगों को सुरक्षित रखने और उनके जीवन को बचाने के लिए नगर के युवा समाजसेवी अंकित जायसवाल ने एक नेक पहल कर जीयनपुर नगर पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं। पिछले 2 दिनों से लगातार हो रहे छिड़काव में नगर के अलग-अलग हिस्सों में छिड़काव किया गया । प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ कर मंदिर- मस्जिद, बाजार को सैनिटाइज किया गया।

नगर पंचायत जीयनपुर के वार्ड नंबर 1 खानगाह बहरामपुर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत के अन्य हिस्सों में भी छिड़काव होना अभी बाकी है। छिड़काव के साथ ही नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि- आप कहीं भी निकले मास्क का प्रयोग जरूर करें। घर में सैनिटाइजर रखें और उसका प्रयोग बार-बार करते रहे। साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, लॉकडाउन लगा हुआ है। कोई विशेष जरूरी काम हो तभी घरों से निकले अन्यथा घर पर रहे और सुरक्षित रहे।

इस दौरान युवा समाजसेवी अंकित जायसवाल ने कहा कि- नगर पंचायत जीयनपुर में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों को लेकर मैं आहत हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

आगे मेरा प्रयास है कि- कोविड-19 से हो रही मौतों को रोका जाए और इसके लिए मैं प्रयत्नशील हूँ। नगर में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहा हूँ, इस दौरान नगर के किसी भी सदस्य को कोई समस्या होती है तो निःसंकोच हमसे कह सकते है, मैं निस्तारण का प्रयास करूंगा।

उन्होंने नगर पंचायत जीयनपुर के नागरिकों से अपील किया कि- इस संकट की घड़ी में आप सभी एक दूसरे का सहयोग करें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

यही हमारे जीवन को बचा सकता है, घरों में ही रहें सुरक्षित रहें, जिंदगी अनमोल है।

इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से अंकित जायसवाल, सूरज जायसवाल, आदित्य जायसवाल, निखिल जायसवाल, शुभम जायसवाल, सुनील सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *