मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ रही धज्जिया, वैक्सीन होने के वावजूद भी 45 + लोगों को नही लग रही वैक्सीन

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या ।   जिले के तहसील मिल्कीपुर के सीएचसी खंडासा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश की धज्जिया उड़ती नजर आ रही है।सूत्र के मुताबिक यहां 18 मई यानि आज मंगलवार को 45+ वाले लोगों को ये कहकर वापस कर दिया जा रहा था कि ऊपर से आदेश है कि नये रजिस्ट्रेशन वाले सिर्फ 4 लोगों को ही टीका लगेगा।जबकि दूसरी डोज लेने वालों को बराबर टीका लगाया जा रहा था,मौके पर मीडिया विभाग के पहुंचते ही मामला संज्ञान में आया तो मीडिया कर्मी ने इसकी जानकारी डीआईओएस से लेनी चाही तो उन्होंने ये कहकर मामला रफा दफा कर दिया कि वैक्सीन की डोज कम है।लेकिन वहाँ पर लोगों को वैक्सीन लगाने वाली कार्यकत्री से बात की गई तो पता चला कि वैक्सीन तो है लेकिन जिला से वैक्सीन सप्लाई करने वाले शैलेन्द्र नाम के एक व्यक्ति ने रोका हुआ है।वही लोगो के मुताबिक वहाँ पर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार की कोई भी दवा नही दी जा रही है।इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मीडिया कर्मी ने जब राज्य कोविड सेंटर से बात की तो पता चला कि ऐसा कोई आदेश नही है कि पहली डोज लेने वाले सिर्फ 1 दिन में 4 लोग ही वैक्सीन लगवा सकते है, राज्य कोविड सेंटर द्वारा जिला कोविड सेंटर से बात करने के पश्चात लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हुई।आखिर यही कारण है कि इस समय लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे है,और वैक्सीनेशन सेंटर पर जाना नही चाह रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *