Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान, बगैर मास्क के मिले लोगों को दी हिदायत पुलिस के चैकिंग अभियान को देखकर बाजार में मची अफरा तफरी
रिपोर्ट नीतीश जायसवाल
आजमगढ़
जीयनपुर, आजमगढ़
जन जागरूकता के क्रम में बुधवार को जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमेद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र में स्थित बैंकों की अभियान चलाकर चेकिंग किया। इस दौरान जो बगैर मास्क के मिले उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी के साथ बुधवार को हिमेंद्र कुमार सिंह व सब एसआई अखिलेश कुमार पांडे कांस्टेबल 1रणविजय 2 अमन 3 श्रेष्ठ यादव महिला कांस्टेबल नीलम सर्वप्रथम 11बजे बाजार में खुली सभी दुकानों को बंद करवाया गया, उसके बाद यूनियन बैंक जीयनपुर में चैकिंग अभियान चलाया गया
कई लोगों का चालान भी काटा इस दौरान बिना मास्क के पाए गए लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई और उन्हें बताया गया की दोबारा बिना मास्क के पाए गए तो उनका 1000 रुपये का चालान कटेगा। बैंक के अंदर लोगों को बताया गया की भीड़ इकट्ठा ना होने दें तथा 2 गज की दूरी का पालन करें। बैंक के अंदर बिना मास्क के कदापि ना जाएं । इसी क्रम में इलाहाबाद बैंक स्टेट बैंक जीयनपुर तथा यूनियन बैंक जीयनपुर में चैकिंग अभियान चलाया गया तथा लोगों को जागरूकता के क्रम में बताया गया कि बैंक के अंदर बिना मास्क के प्रवेश ना करे,
तथा हमेशा सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें। वही बैंक के अंदर बेवजह घूमने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई की अगर ऐसी गलती दोबारा पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे आदि को भी देखा गया और बैंक के बाहर खड़ी बिना नंबर प्लेट की दोपहिया वाहनों को भी देखा गया। बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गई।
बैंक के बाहर यदि कोई भी वाहन बिना नंबर प्लेट के खड़ा हो उसके बारे में तुरंत जानकारी हासिल करें। बैंक के अंदर भीड़ इकट्ठा ना होने दें जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पैदा ना हो। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक भी किया गया। इस कार्रवाई को देखकर बाजार एवं बैंक परिसर में अफरा तफरी की स्थिति रही।