Getting your Trinity Audio player ready...
|
ग्राम पंचायत हरैया के लिए कम्पलीट स्वास्थ्य उपकरण किया गया समर्पित।
आज़मगढ़।
रिपोर्ट: नीतीश जायसवाल आजमगढ़
एम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन कंसिलेटर से ग्रामीणों की जान बचाने में करेगी मदद:- अतुल कुमार राय (प्रधान प्रतिनिधि)
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक अंतर्गत हरैया ग्राम पंचायत में सोमवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार राय एवं प्रधान अंकिता राय ने ग्राम पंचायत में बढ़ते करोना के प्रकोप की रोक थाम के लिए गांव को एक निजी एम्बुलेंस सेवा और ऑक्सीजन कंसिलेटर मशीन गांव को समर्पित किया।
जो गांव के लोगो की जीवन रक्षा का कार्य करेंगी। जिसका शुभारम्भ फीता काटकर अतुल राय एवं डाक्टर ए पी श्रीवास्तव ने किया। जिसमें सचल दस्ता ग्राम पंचायत में डोर टू डोर जाकर जांच करेगी और उन्हें दवा आदि वितरित करेगी
2 मई से अब तक गांव में लगभग दो दर्जन लोगो की मौत विभिन्न कारणों से होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। और दर्जनो लोग सर्दी, खाँसी, बुखार आदि से पीड़ित है।
जिसे देखते हुए गांव को करोना महामारी से बचाने के लिए एक एम्बुलेंस, ऑक्सीजन कंसिलेटर, आक्सिमिटर, बी पी मशीन सहित सेनिटाइजर, दवा की किट, मास्क आदि के साथ डाक्टर और टीम गांव का भ्रमण करने निकली जो गांव में घर घर जाकर कोविड संक्रमण की जांच करेगी और सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण पाए जाने पर उन्हें दवा किट दी जाएगी ।
यही नहीं गांव को ऑक्सीजन कंसिलेटर सहित यह एंबुलेंस दवा किट आदि लेकर सचल दस्ता पूरे गांव में भ्रमण करेगा और जांच करके लोगों को दवा इलाज देगा। यदि किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन लेवल कम पाई गई तो उसे तत्काल गांव में ही ऑक्सीजन की व्यवस्था इस मशीन से की जाएगी।
जिससे कि गांव के लोगों की करोना जैसी महामारी को देखते हुए जान बचाई जा सके और किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर हुई तो उसे तत्काल नजदीकी कोविड सेंटर में एडमिट कराया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था ग्राम पंचायत में होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी।
वही इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार राय ने बताया कि- गांव में विभिन्न कारणों से अबतक 26 लोगों की मौत होने के बाद विधान परिषद सदस्य अरविंद शर्मा से इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने गांव के लिए इस तरह की व्यवस्था करने को कहा जिस पर हम लोगों ने प्रयास करके फ्री एंबुलेंस और ऑक्सीजन कंसिलेटर दवा किट मास्क ऑक्सीमीटर बीपी मशीन आदि की व्यवस्था की गई है। जो गांव के लोगों को निशुल्क सुविधा मुहैया कराएगी। हमारा प्रयास है कि- गांव को शहरों जैसा बनाया जाए जिससे कि गांव को विकसित बनाया जा सके।
इस दौरान वीरेंद्र राय त्यागी पूर्व प्रधानाचार्य, संतोष सिंह ग्राम विकास अधिकारी, रामचंद्र, ज्ञान कुमार राय पूर्व प्रधानाचार्य, रविंद्र सिंह पटेल, राम चेत मौर्य, घनश्याम दास गुप्ता, अरविंद जयसवाल, चुन्नू राम, मुन्ना जैसवार, दुर्ग विजय, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।