जनपद ,मण्डल,राज्य व राष्ट्र स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी-2024 की तिथियां घोषित-डॉ0दिनेश कुमार

Getting your Trinity Audio player ready...

जनपद ,मण्डल,राज्य व राष्ट्र स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी-2024 की तिथियां घोषित-डॉ0दिनेश कुमार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली के तत्वावधान में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा राज्य स्तर पर कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने,वैज्ञानिक चिन्तन तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष एक निर्धारित विषय पर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है।
जे0डी0माध्यमिक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी द्वारा वर्ष 2024 की चार चरणों मे आयोजित होने वाली विज्ञान संगोष्ठी की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
इस बार विज्ञान संगोष्ठी का विषय (शीर्षक) कृत्रिम बुद्धिमत्ता :संभाव्यता और सरोकार (Artificial Intelligence:Potential & Concerns) रखा गया है।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य में विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक सहित जनपद,मण्डल,राज्य (तीन स्तरों) पर अलग अलग तिथियों में किया जाता है।
वर्ष 2024 की ब्लॉक सहित जनपद स्तर की विज्ञान संगोष्ठी 5 से 9 अगस्त 2024 तक प्रत्येक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जनपद के किसी एक माध्यमिक विद्यालय को आयोजन स्थल के रूप में चयनित कर आयोजित करवा लिया जाएगा,जनपद स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता बच्चे मण्डल स्तर के विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि मण्डल स्तर की विज्ञान संगोष्ठी 20 से 24 अगस्त 2024 तक मण्डल के जे0डी0माध्यमिक/डी0डी0आर0 के निर्देशन में मण्डल के किसी एक माध्यमिक विद्यालय को आयोजन स्थल के रूप में चयनित कर सम्पन्न करवा लिए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन 11 सितम्बर 2024 को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सभागार में किया जाना निश्चित हुआ है,जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मण्डल से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन 20 नवम्बर 2024 को नेहरू साइंस सेंटर मुम्बई में किया जाएगा,जिसमें प्रत्येक राज्य से प्रथम स्थान प्राप्त विजेता ही प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रत्येक स्तर की विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले बच्चे को अधिकतम 6 मिनट का व्याख्यान मुख्य विषय पर भाषण के रूप में देना होता है उसके बाद निर्णायकों द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी से कुल 3 प्रश्न भी पूछे जाएंगे जिनमें उनको कम से कम 2 प्रश्नों के उत्तर 2 मिनट में देने होते हैं।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सहभागिता सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है व विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित करते हुए पुरस्कृत भी किया जाता है,साथ ही राज्य स्तर की विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए आने जाने का यात्रा व्यय भी दिया जाता है।विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि जे0डी0माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार सिंह द्वारा मण्डल के सभी 6 जिलों (लखीमपुरखीरी, सीतापुर,उन्नाव,हारदोई, रायबरेली, लखनऊ) के डी0आई0ओ0एस0 को इस वर्ष की विज्ञान संगोष्ठी के आयोजन को दिए गए निर्देशानुसार समय से अपने अपने जनपद में आयोजित कर उसके परिणाम (सिर्फ़ प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता बच्चों के नाम,क्लास व विद्यालय का नाम) से अवगत करवाने हेतु निर्देशित कर दिया है जिससे मण्डल स्तर की विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन दिए गए समय में पूर्ण कर लिया जाए,उन्होंने बताया मण्डल स्तर की विज्ञान संगोष्ठी के आयोजन स्थल की सूचना पृथक से दी जाएगी- डॉ0दिनेश कुमार ,मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने बताया कि विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 से 10 स्तर के विद्यार्थियों में वर्तमान सामाजिक आवश्यकताओं के किसी एक शीर्षक को लेकर उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की परख जागृत करते हुए, प्रखर वक्ता के रूप में निर्बाध संभाषण की आकर्षक शैली विकसित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *