Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और संगठन में बदलाव की खबरों के बीच आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मंगलवार को लखनऊ पहुंचे तो चर्चाओं को और हवा मिल गई। सोशल मीडिया पर दिनभर चर्चा चलती रही कि उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा के साथ बैठक होगी और बदलाव को अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
संघ व भाजपा के सूत्रों ने देर रात बताया कि फेरबदल को लेकर अभी कोई चर्चा या फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फिलहाल सरकार और संगठन अगले महीने प्रस्तावित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी का परचम फहराने पर फोकस करेंगे।
कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण तथा जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होने के बाद ही आगे कोई चर्चा होगी। वैसे भी अगले सप्ताह पार्टी और संघ की समन्वय बैठक संभावित है। वैसे होसबोले बुधवार को भी शहर में ही रहेंगे।
होसबोले ने संघ पदाधिकारियों से की मुलाकात
संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सोमवार देर रात लखनऊ पहुंचे और मंगलवार को संघ पदाधिकारियों से चर्चा की। भारती भवन में उन्होंने संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत की। संघ के साथ विचार परिवार से जुड़े संगठनों की ओर से कोरोना काल में किए जा रहे सेवा कार्यों के साथ संघ की आगामी कार्य योजना पर चर्चा की।
सोशल मीडिया पर चल रही तमाम अटकलों के विपरीत होसबोले ने प्रदेश सरकार या भाजपा के किसी भी पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात नहीं की। वे बुधवार को भी लखनऊ में रहेंगे। दत्तात्रेय का केंद्र जुलाई तक लखनऊ ही है।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार या संगठन में कोई बड़ा फेरबदल कर जनता में गलत संदेश देने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद यदि पार्टी आवश्यक समझेगी तो क्षेत्रीय व जातीय संतुलन बनाने के लिए सरकार व संगठन में आंशिक फेरबदल कर किया जा सकता है।