Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा विकासखण्ड सुइथाकला की ग्राम पंचायत रुधौली का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि निगरानी समिति की उपस्थिति में 10 आर. टी. पी. आर. और 17 एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमें सभी टेस्ट नेगेटिव आएl जिलाधिकारी ने कल की जांच में 03 पॉजिटिव आने वाले प्रेमलता, हरिवंश और भानुमति को आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित किया और उन्हें कोरोना किट वितरण करने को कहा गया है, जिससे रोग की गंभीरता से बचा जा सके। उन्होंने निगरानी समिति को निर्देश दिया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं ,उनकी आर. टी.पी.सी. आर.से टेस्टिंग करायी जाये। गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएl
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि गांव में मुनादी कराकर लोगों को कोरोना के संक्रमण के बारे में जागरूक करें और कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करें
आगनबाडी और आशा को निर्देशित किया कि गांव में पांच वर्ष से कम और पांच वर्ष से ऊपर के बच्चों का सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण पाए जाने पर उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए जिससे प्रारंभिक स्तर पर ही इलाज किया जा सके।