Getting your Trinity Audio player ready...
|
- काली पट्टी बांधकर किसानों ने दिया धरना, जताया विरोध।
सरकार किसानों के हित में काम नहीं कर रही: कमला राय (जिलाध्यक्ष)
रिपोर्ट नीतीश जायसवाल
आज़मगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा आज़मगढ़ जिलाध्यक्ष कमला राय के नेतृत्व में आज बुधवार को सगड़ी तहसील के मालटारी बाजार में किसानों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध जताया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कमला राय ने कहा कि- दिल्ली में लाखों किसान धरने पर बैठे हुए हैं, जो तीन काले कानून किसानों के खिलाफ बनाए गए हैं उसके विरोध में 6 महीने से किसान धरने पर है। सरकार इसके बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है, और नहीं तो किसानों का उत्पीड़न कर रही है सरकार को वह काले कानून वापस लेना चाहिए। वही खाद के दामों में तीन-तीन महिनों में दो-दो बार सरकार ने बेतहाशा वृद्धि कर दी है। डाई का दाम बाइस सौ रुपये कर दिया है। वहीं यूरिया का दाम भी बढ़ गया है। इन्ही सब के विरोध में आज पूरे देश में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जा रहा है। और जगह जगह घर गांव बाजारों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- कोरोना को लेकर सरकार जनता को समुचित इलाज की व्यवस्था नही दे पा रही है। नाहीं हॉस्पिटल में दवाइयां मिल पा रही है नाहीं ऑक्सीजन उपलब्ध हो पा रहा है और ना ही ढंग से वैक्सीन फिर भी सरकार कह रही है कि हम बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। लेकिन सरकार झूठ बोल रही है। हॉस्पिटल में रोजाना मौतें हो रही हैं। लेकिन झूठे आंकड़े पेश कर दिए जा रहे हैं। हमारी मांग है कि- सरकार हॉस्पिटलों में इलाज की समुचित व्यवस्था करें और किसानों की समस्याओं को देखते हुए तीनों कानून काले कानून वापस लें तभी हम लोग धरना प्रदर्शन से वापस जाएंगे।
इस मौके पर रामदरश राय, अशोक राय, कपिल सिंह, सूर्यनाथ तिवारी, अरुण राय, कल्पनाथ यादव, हरिश्चंद्र शर्मा, विजय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।