Getting your Trinity Audio player ready...
|
*इप्सेफ द्वारा 31 मई को देशभर में कोविड-19 महामारी से मृत कर्मचारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।*
*प्रधानमंत्री जी के को ज्ञापन भेजकर ₹50 लाख की अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान कराने एवं मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति एवं पारिवारिक पेंशन सहित समस्त देयकों का भुगतान तत्काल करने की मांग की है।* *महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों के भुगतान की भी मांग की है*
यह जानकारी देते हुए इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा एवं महामंत्री प्रेमचंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की नर्सेज़, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन,प्रयोगशाला सहायक,ऑप्टोमेट्रिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ,एक्स रे टेक्नीशियन, समस्त टेक्नीशियन, तकनीकी कर्मचारी, तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी द्वारा तथा परिवार कल्याण विभाग के बेसिक हेल्थ वर्कर पुरूष/महिला कर्मियों सहित समस्त कर्मचारियों का 25 मई को काला फीता बांधकर प्रदर्शन करने की शांतिपूर्वक ध्यान आकर्षित करने के आंदोलन को कुचलने के प्रयास की निंदा करते हुए मा मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि महामारी से जीवन की रक्षा करने वाले सभी कर्मचारियों को वेतन का 25% प्रोत्साहन भत्ता देने का शासनादेश जारी कराएं। जिससे कि स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़े ।दमनात्मक कार्यवाही से आंदोलन बढ़ जाता है ।
राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि शासन के उच्च अधिकारियों द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नोटिस का संज्ञान में लेकर सार्थक वार्ता कर ली होती तो आंदोलन न करना पड़ता है। श्री मुकुल सिंघल अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के हस्तक्षेप के कारण आंदोलन को और आगे बढ़ाने को स्थगित कर दिया गया ।माननीय मुख्यमंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी संज्ञान में लेना चाहिए था ।दमनकारी कार्यवाही से कर्मचारियों की पीड़ा को दबाना न्याय संगत नहीं कहां जा सकता के।
महामंत्री प्रेमचंद द्वारा बताया गया कि 31 मई को देशभर के कर्मचारी मृत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन भेजकर प्रधानमंत्री गरीब लाभ योजना से मृत कर्मचारियों को ₹50 लाख की अनुग्रह धनराशि तथा मृतक आश्रित नियुक्ति, पारिवारिक पेंशन तथा अन्य देयको का भुगतान तत्काल करने के निर्देश जारी कराएं ।
(अतुल मिश्रा)
राष्ट्रीय सचिव
इप्सेफ