बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है : मनोज कुमार राय

Getting your Trinity Audio player ready...

महिला कल्याण के निदेशक मनोज कुमार राय ने कहा कि मंडलवार यह प्रशिक्षण हमारी तैयारी को और मजबूत करेगा। बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। वह कोरोना से बचाव के लिए बाल गृहों में की जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेज के विषय पर बाल गृहों तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के मंडलीय ऑनलाइन प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग की ओर से तथा आंगन ट्रस्ट की मदद से हो रहा था। पहले फेज में लखनऊ और वाराणसी मंडल के सभी राजकीय और स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से संचालित बालगृहों और जिला बाल संरक्षण इकाइयों में कार्यरत स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
लखनऊ मंडल के उपनिदेशक सर्वेश कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे यहां प्रतिदिन संस्थाओं में कोविड के प्रभाव की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। अभी तक कोई भी अपरिहार्य स्थिति नहीं दिखी। वाराणसी मंडल के उपनिदेशक प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि मंडल स्तर पर सभी अधिकारियों के संपर्क और निर्देशन में हम संस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान निष्कर्ष निकाला गया कि बाल गृहों में बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए सभी उपाय अपनाना जरूरी है। लगातार हाथ धोना, मास्क का उपयोग करना, लोगों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखना, कार्मिकों को रोस्टर ड्यूटी पर रखना जिससे सामाजिक दूरी का पालन हो सके और लोगों से संपर्क कम हो, प्रत्येक बाल गृह में एक आइसोलेसन कक्ष हो जहाँ नए बच्चों को रखा जा सके, डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये जिससे किसी भी आपातकाल में शीघ्र मदद मिल सके। इस दौरान प्रशिक्षकों ने बच्चों और कार्मिकों के मानसिक स्वस्थ्य पर चर्चा की जिससे उन्हें सामाजिक और मनोवैज्ञानिक सहायता मिल सके। बताया गया की कार्मिकों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की किस बच्चे को इस तरह की सहायता की जरूरत है जिससे बच्चे को शीघ्र सहायता मिल सके। प्रशिक्षण में यूनिसेफ की ओर से मौजूद मंडलीय बाल सुरक्षा सलाहकार नीरज शर्मा ने बताया कि महिला कल्याण विभाग लगातार इन बातों की समीक्षा कर रहा है कि कैसे बाल गृहों में आवासित बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। इसे सुनिश्चित करने तथा सहायता प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप भी बनाया है।
प्रशिक्षण में आँगन ट्रस्ट से स्मिता, सीएसए से सत्यजीत और प्रथम से स्नेह मुख्य प्रशिक्षणकर्ता रहे। 27 मई से नौ जून के बीच अन्य मंडलों में यह प्रशिक्षण चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *