Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण के संबंध में बैठक की गई। बैठक जनपद में कोरोना के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार द्वारा बताया गया 10 सीवीसी साइट एवं चार वर्कप्लेस सीवीसी बनाए गए हैं। सभी जगहों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। टीकाकरण से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के ऊपर वालों के टीकाकरण के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने उन 12 केंद्रों पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शहर को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए आने वालों के लिए बैठने, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जगह के लिए एक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।