Getting your Trinity Audio player ready...
|
- अचानक मौसम में बदलाव , तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश।लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत।
आज़मगढ़।
रिपोर्ट: नीतीश जायसवाल
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र में आज सुबह से ही मौसम में उमस और गर्मी थी, लेकिन दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ मौसम ने करवट ली और जमकर बरसात हुई।
आपको बता दें की लगभग महीने बाद लॉकडाउन खुलने के कारण बाजारों में रौनक रही, वही भीड़ भाड़ का माहौल रहा, और सड़कों पर वाहनों की कतारें देखने को मिली,
एक तरफ इस बरसात में जहां किसानों के चेहरे पर रौनक रही, तो वही व्यापारियों के चेहरों पर मायूसी थी, वजह थी महीनों के लॉक डाउन के बाद आज पहली बार सरकार ने दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की थी।
वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से नगर पंचायत जीयनपुर के गली मुहल्ले में पानी भरा रहा जिसका कारण आवागमन में राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा गली में जिसकी दुकानें थी वह लोग अपनी दुकान छोड़कर पानी निकालने में लगे रहे
लेकिन दोपहर 12:30 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली । और ठंडी और सर्द हवाओं के साथ तेज बारिश होती रही । वही किसानों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
धान की नर्सरी डालने का और उसकी बुवाई का समय चल रहा है। ऐसे में किसानों के लिए पानी की परम आवश्यकता थी और अचानक हुई बारिश ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी।