बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन 15 अगस्त को किया जायेगा

Getting your Trinity Audio player ready...

बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन 15 अगस्त को किया जायेगा

कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के बैनर तले डॉ कृष्णा चौहान, अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में 15 अगस्त को बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन करने जा रहे हैं। इस फिल्म फेस्टिवल में हिंदी फिल्म, शॉर्ट फिल्म, विज्ञापन फिल्म, एल्बम, वेब सीरीज का प्रदर्शन किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमे कई श्रेणियों में सम्मान दिए जाएंगे जैसे सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक, सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ फैशन डिजाइनर, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादक, सर्वश्रेष्ठ मेकअप कलाकार, सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइनर, सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर, सर्वश्रेष्ठ गीत, सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स, सर्वश्रेष्ठ निर्माता, सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक, सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म, सर्वश्रेष्ठ वेब फिल्म और सर्वश्रेष्ठ म्युज़िक वीडियो। इस आयोजन को लेकर डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। विदित हो कि गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है। डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं चर्चित समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी माने जाते हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *