जौनपुर में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 से 18 अगस्त,2024 तक जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में शुरू :उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 से 18 अगस्त,2024 तक जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के
एकलव्य स्टेडियम में शुरू :उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा किया गया

जौनपुर 11 अगस्त 2024 (सू0वि0)- खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ एवं उ0प्र0 फुटबाल संघ के समन्वय से खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता जो दिनांक 11 से 18 अगस्त, 2024 तक जनपद जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 17 मण्डलों की बालिका फुटबाल टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

          प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट के आधार पर हो रही है, जिसमें कुल 40 मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 18 अगस्त 2024 को होगा। 

         प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र यादव, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी एवं डॉ0 संतलाल यादव द्वारा बुके प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर विनोद कनौजिया द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के सम्मान समारोह के क्रम में चन्दन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी, आरिफ नजमी, फुटबाल प्रतियोगिता पर्यवेक्षक, एम0एस0बेग, डॉ0 नौशाद अहमद फुटबाल चयन समिति सदस्य, हाजी मुनव्वर प्रतियोगिता निर्णायक, श्री राजकुमार यादव, तलवारबाजी प्रशिक्षक एवं सुजीत विश्वकर्मा, कार्यालय सहायक द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

             मा0 मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय बदल रहा है पहले कहा जाता था ’’खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगो-लिखोगे तो होगे नवाब’’ परन्तु अब ’’खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे लाजवाब’’। इसी के साथ अवगत कराया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रही है जो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता होंगे उन्हें राजपत्रित पदों पर एवं समूह ’’ग’’ के पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। इसी के अन्तर्गत ललित उपाध्याय, पारूल चौधरी, विजय यादव एवं काकरान आदि खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान की गयी है। 

         मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त फुटबाल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। 

          अंत में मुख्य अतिथि डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उद्घाटन मैच लखनऊ बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें 1-0 से लखनऊ ने जीत दर्ज किया। लखनऊ की ओर से प्रियंका ने दूसरे हॉफ के 37 वें मिनट में शानदार गोल करते हुए लखनऊ को बढ़त दिलायी इसी अन्तर पर मैच समाप्त हुआ। लीग मैचों में मेरठ मण्डल ने 8-0 से देवीपाटन मण्डल गोण्डा को पराजित किया। मेरठ मण्डल की ओर से सबसे ज्यादा गोल हैट्रिक लगाते हुए चेरी ने किया। अनुष्का, अंशिका व कोमल ने 1-1 गोल किया। अगला मैच बरेली व मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें बरेली 8-0 से विजेता हुई। अर्तिका एवं स्तुति ने 3-3 गोल कर हैट्रिक लगाया। निष्ठा व दिया धवन ने 1-1 गोल कर अपनी टीम के जीत के अन्तर को और बढ़ा दिया। 

         दिनांक 12 अगस्त 2024 का लीग मैच विन्ध्याचल मण्डल बनाम सहारनपुर, प्रयागराज बनाम बरेली, मुरादाबाद बनाम आगरा, अयोध्या बनाम मेरठ, देवीपाटन बनाम आजमगढ़ एवं बस्ती बनाम कानपुर के मध्य खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *