Getting your Trinity Audio player ready...
|
*शाहजहांपुर में गर्रा एवं खन्नौत नदी फिर से उफनाई,लोगों की बढ़ी धुकधुकी*
*ब्यूरो रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव*
*शाहजहांपुर* खन्नौत समेत गर्रा नदी का जल स्तर फिर बढ़ने लगा है नदी की सीमा पर बसे गांव के ग्रामीण जलस्तर में वृद्धि देखकर भयभीत हैं एक माह पूर्व आई बाढ़ के प्रकोप से अभी तक लोग उबरे नहीं हैं। फिर से गर्रा नदी को चढ़ता हुआ देखकर परेशानी बढ़ने लगी है। शाहजहांपुर से निकली खन्नौत तथा गर्रा नदी में पिछले जुलाई में भीषण बाढ़ आई थी गर्रा एवं खन्नौत नदी के पानी ने शहर समेत सैकड़ों गांवों को जलमग्न कर दिया था। शाहजहांपुर की मुख्य रोडों के साथ ग्रामीण इलाकों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी। शहर के कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी भरने से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा था साथ ही खेतों में खड़ी फसलों के डूबने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। शाहजहांपुर में कई मोहल्ले में घरों में पानी घुसने से एक पखवाड़े तक लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ा था ।उसके बाद गर्रा नदी में पानी कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। शुक्रवार शाम से गर्रा नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि होना शुरू हो गई ।शनिवार को नदी का पानी किनारो को छूने लगा था। जबकि शाम से नदी का पानी कम होने लगा है जिसके चलते ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है।
ददरौल क्षेत्र के गांवों में बाढ़ का पानी आने की आशंका: किसान महेश दीक्षित, रोहित, दीवारी कश्यप, रामकुमार, रेवती,प्रतिपाल, हरद्वारी ने बताया कि गर्रा नदी अभी तक अपने दायरे में दो फीट नीचे से बह रही थी लेकिन शुक्रवार से नदी एकदम से तेजी के साथ बढ़ने लगी है। किसानों ने बताया कि जिस तेजी से एक दिन में नदी बढ़ी है उससे लग रहा है कि फिर से बाढ़ आ सकती है। किसानों का कहना है कि एक तो रुक -रुक कर हो रही बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। बारिश के कारण खेतों में बुवाई करना मुश्किल हो रहा है। कहीं दोबारा बाढ़ आ गई तो हालात खराब हो जाएंगे।