Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रयागराज : भाभी के भाई की शादी में हिस्सा लेने के लिए निकली 16 वर्षीय किशोरी का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई है। वह तीन दिनों से लापता थी, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। इसी तरह नवाबगंज में एक 10 वर्षीय बालक की सिर पर राड से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक को पुलिस ने राड के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
खीरी थाना क्षेत्र के खरका डाबर गांव निवासी फूलचंद कुशवाहा की पुत्री शिखा कुशवाहा (16) का शव खीरी थाना क्षेत्र के ही सेमरी बाघराय गांव में भैंसोड़ मजरे के तालाब में मिला। बुधवार की भोर में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की काफी देर बाद शिनाख्त की जा सकी। बताया जाता है कि किशोरी अपने भाभी के भाई की शादी में शामिल होने के लिए भाभी के मायकेसेमरी बाघराय के लिए निकली थी। वहा से तीन दिन पहले ही लापता हो गई थी।
इसी तरह नवाबगंज के दादनपुर गांव में एक 10 वर्षीय बालक की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि बालक के सिर पर एक युवक ने राड से प्रहार कर दिया। पांचवीं में पढ़ रहे छात्र अर्पित पटेल पर आरोपी युवक ने राड से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आलाकत्ल के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.